नई दिल्ली: देश भर के अलग-अगल हिस्सों में इन दिनों ड्रग्स तस्करी के नए नए मामलों का खुलासा हो रहा है। दिल्ली सहित मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु के अलावा हैदराबाद, अहमदाबाद और दूसरे शहरों में लगातार ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद हो रही हैं। इसके लिए ड्रग्स तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं। वहीं यह गोरखधंधा देश में लगातार फल-फूल रहा है। इसी बीच मुम्बई के एयरपोर्ट स्पेशल कार्गो पर कार्गों कमिश्नरेट की टीम ने अमेरिका से कुरियर के जरिए भेजे गए ढेर सारे ड्रग्स को बरामद किया है।
कस्टम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मुम्बई एयरपोर्ट स्पेशल कार्गो कमिश्नरेट की टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि अमेरिका से कुरियर के जरिए बड़ी मात्रा में ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है। जानकारी थी कि इस ड्रग्स का कुरियर पैकेज में भेजा जा रहा है। इके बाद कस्टम टीम ने अपनी तैयारी पूरी की और इंटरनेशनल कुरियर टर्मिनल पर निगरानी तेज कर दी गई। इस दौरान यहां पर एक पार्सल को जांच के लिए रोका गया।
जांच के दौरान पता चला कि कैलिफोर्निया से भेजे गए पैकेज में 910 ग्राम मारिजुआना को तस्कर ने एयर प्यूरीफायर में छुपा कर भारत भेजा था। इसके बाद डेटा एनालिटिक्स की सहायता से मुंबई में सीएसएमआई एयरपोर्ट के इंटरनेशनल कूरियर टर्मिनल से भारतीय कस्टम ने 22 से 25 अप्रैल के दौरान नॉर्थ अमेरिका से भेजे गए तीन और पार्सल को जांच के लिए रोका। कस्टम टीम को कुल पैकेज से 8 करोड़ के 27 किलो 478 ग्राम मारिजुआना बरामद हुई।
बता दें कि इस तरह की हाई क्वालिटी वाले मारिजुआना की कीमत अवैध बाजारों में 3,000 रुपये प्रति ग्राम से अधिक होती है। वहीं इस मामले में कस्टम की टीम ने मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उसके घर की तलाशी लेने पर टीम ने 20 किलो मारिजुआना, 120 ग्राम हशीश और अन्य मादक पदार्थ बरामद किए हैं।