प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय सहित कॉलेजों में हिन्दी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह परीक्षाएं 14 मई से होंगी। बता दें कि यह परीक्षाएं पहले में दो मई से प्रस्तावित थीं। वहीं परीक्षा के दौरान कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इसके साथ ही नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने को परीक्षा नियंत्रक की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा के दौरान छात्रों को मास्क, सेनीटाइजर और पानी की बोतल अपने पास रखनी होगी।
वहीं अंग्रेजी, संस्कृत, प्राचीन इतिहास, मध्य एवं आधुनिक इतिहास, पेंटिंग विषय की परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम भी सोमवार को जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही एमए प्राचीन इतिहास प्रथम सेमेस्टर 14 मई से व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 13 मई से आयोजित की जाएगी।
मध्य एवं आधुनिक इतिहास प्रथम सेमेस्टर 12 से और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 13 मई से शुरू होगी। एमए पेंटिंग चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं सात मई से प्रारंभ होंगी। एमए अंग्रेजी प्रथम सेमेस्टर 17 और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 मई से शुरू होंगी। एमए संस्कृत प्रथम सेमेस्टर 17 और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 14 मई से प्रस्तावित हैं। सभी परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय व कॉलेजों में पीएचडी में दाखिले को लेकर संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट 2021) के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। क्रेट प्रवेश की चेयरमैन प्रो. नीलम यादव द्वारा जारी सूचना के अनुसार अब तक 2323 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन कर दिया है। इसमें से 666 ने अंतिम रूप से आवेदन कर दिया है।