Monday, November 7, 2022
More
    spot_img

    सीएम योगी के निर्मल गंगा संकल्प को उन्नाव में सवा लाख दीपों से किया मजबूत, ‘जल दीपावली’ से प्रकाशित हुई गंगा की धारा

    जल शक्ति मंत्री के आवाहन पर उन्नाव जिले में नगर सहित ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को जल दीपावली धूमधाम से मनाई गई.

    उन्नाव: अयोध्या दीपोत्सव के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सम्पूर्ण यूपी दीपावली उत्सव के लिए तैयार हो रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा एक अभिनव प्रयोग के अंतर्गत पूरे प्रदेश के साथ साथ उन्नाव में जल दीपावली 1.25 लाख दियों से मनाई गई. इस दीपावली का मुख्य उद्देश्य जल जीवन मिशन की सफलता की कहानी को आम जनमानस तक पहुचाने के साथ साथ लोगों को जल संरक्षण, गंगा इकोसिस्टम के प्रति जागरूक करना था.

    जल शक्ति मंत्री के आवाहन पर उन्नाव जिले में नगर सहित ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को जल दीपावली धूमधाम से मनाई गई. घाटों पर जले सवा लाख दीपकों से पूरा घाट जगमगा उठा. घाटों पर लोगों ने पूजन-अर्चन कर आरती उतारी और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. इसके साथ ही गंगा में दीपदान किए गए. दीपदान पर गंगा की लहरें दीपक की रोशनी से टिमटिमा उठे. जिससे घाटों पर अलौकिक नजारा देखने को मिला. कार्यक्रम में उन्नाव सीडीओ का अहम योगदान रहा. वहीं जिले के कई विधायकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और मां गंगा की आरती की. जिले बक्सर स्थित माँ चंद्रिका देवी घाट पर 1 लाख व रौतापुरघाट पर 25 हजार दिए के साथ अन्य 34 गंगा आरती स्थल पर दीप जलाए गए.

    इस कार्यक्रम के लिए उन्नाव जिले के घाट में सवा लाख दियो से जल दीपावली मनाए जाने का लक्ष्य रखा गया था. जिसे देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी पिछले कई दिनों से तैयारी करा रहे थे. गुरुवार शाम जिले के बक्सर घाट और रौतापुर घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया इसके साथ ही सरकार की उपलब्धियों को लेकर घाटों पर तरह-तरह की रंगोली बनाई गई. शाम के समय सदर विधायक पंकज गुप्ता और भगवन्त नगर विधायक आशुतोष शुक्ला पहुंचे जहां बक्सर घाट में एक लाख और रौतापुर घाट में 25000 दीपक जलाए गए. दीपों की टीम टीम आहट से घाट जगमग हो गए जिससे एक अलौकिक का नजारा देखने को मिला. इस दौरान मां गंगा की महा आरती का आयोजन किया गया जहां घंटा घड़ियाल की आवाज से घाट गुंजायमान हो गए. जिसके बाद सभी ने मां गंगा में दीपदान किए. गंगा का जलस्तर बड़ा होने के कारण लहरों में टिमटिमा रहे दीपो से विहंगम नजारा देखने को मिला.

    उन्नाव के पहले गंगा हाट का हुआ उद्घाटन, महिलाओं में हर्ष का माहौल

    जल दीपावली कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से सीडीओ उन्नाव द्वारा दिए गए विचार “गंगा घाट से गंगा हाट” के तहत बनवाए गए चंद्रिका देवी मंदिर गंगा घाट का उद्घाटन किया गया. सीडीओ ने बताया कि शासन की शीर्ष प्रथमिमताओं में गंगा इकोसिस्टम को जनपद उन्नाव में विकसित किया जाना है. नमामि गंगे समिति में शासन स्तर से घाट से हाट तक थीम को 2 महीने पहले स्वीकृत दे दी गई थी. जिस के क्रम में यह पहला गंगा हाट का उद्घाटन गुरुवार को किया गया है.

    जनपद में जल दीपावली कार्यक्रम सफल होने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की. खास तौर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में गंगा हाट बनने को लेकर विशेष उत्साह देखा गया. भास्कर संवाददाता से बातचीत में कई महिलाओं ने बताया कि पिछले कई दिनों से इस गंगा हाट का निर्माण हो रहा था, इस हाट के बनने से गंगा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं का हाट पर भी आगमन होगा और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आय सुनिश्चित हो सकेगी.

    घरों में भी मनाई गई जल दीपावली

    घाटों पर कार्यक्रम आयोजित होने के साथ ही उन घरों को भी दीपों के माध्यम से जगमग किया गया है. जिन गांवों के घरों में सरकार ने नल से जल पहुंचाने में सक्षम रही है. ऐसे घरों को द्वारा दीपों से सजाया गया है.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें