उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के आस-पास के क्षेत्र को भी दिव्य रूप देने की योजना बनाई है. जिसे श्रीराम जन्मभूमि कॉरीडोर नाम दिया गया है जो कि श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. योगी सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है. इस बीच योगी सरकार ने अयोध्या की सड़कों को चौड़ी, सुंदर और सुविधाजनक बनाने के लिए 107 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी है. इस योजना के लिए कुल नौ अरब रुपये का बजट रखा गया है. साथ ही कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को तय समय में कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिये गये हैं. इस प्रोजेक्ट की देखरेख जिले के जिलाधिकारी करेंगे.
गौरतलब है कि अयोध्या में राममंदिर निर्माण के साथ-साथ भक्तों के लिए सुविधाएं विकसित करने का काम भी तेजी से चल रहा है. राममंदिर जाने वाले तीनों मार्गों को रामपथ, जन्मभूमि पथ व भक्ति पथ के रूप में विकसित किया जाना है. सहादतगंज-नयाघाट मार्ग को रामपथ, सुग्रीव किला से रामजन्मभूमि को जन्मभूमि पथ व शृंगारहाट से श्रीराम जन्मभूमि को भक्तिपथ का नाम दिया गया है.
तीन सड़कों के लिए कुल 899.90 करोड़ का बजट
जानकारी के मुताबिक, धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा अयोध्या में श्रीराम मंदिर तक पहुंचने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. इसके अनुसार, तीन मार्गों के निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की व्यवस्था के लिये शासन के जरिए 899.90 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है. इसमें से 107 करोड़ रुपये की धनराशि पहली किश्त के रूप में जारी कर दी गयी है.
4 लेन मार्ग के निर्माण के लिए 39.43 करोड़ मंजूर
अपर मुख्य सचिव धर्मार्थ कार्य अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक, सहादतगंज-नया घाट मार्ग के किलोमीटर 11 से सुग्रीव किला होते हुए श्रीराम जन्मभूमि तक कुल लंबाई 0.566 किमी के लिये 4 लेन मार्ग के निर्माण की योजना है. इसके लिये कुल 39.43 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गयी है, जिसमें से 3 करोड़ 90 लाख 88 हजार रुपये जारी कर दिये गये हैं.
हनुमान गढ़ी से जन्मभूमि तक के लिए 62.78 करोड़ मंजूर
इसके साथ ही फैजाबाद-अयोध्या मुख्य मार्ग से हनुमान गढ़ी होते हुए जन्मभूमि तक के मार्ग निर्माण और भूमि, भवन के क्रय व पुनर्वास के लिए भी धनराशि उपलब्ध करायी गयी है. अवनीश अवस्थी के मुताबिक, इसके लिये 62.78 करोड़ रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है, जिसमें से 3 करोड़ 10 लाख 83 हजार रुपये जारी कर दिये गये है.
करीब 7 अरब की लागत से बनेगा सहादतगंज से नया घाट रोड
सहादतगंज से नया घाट मार्ग के मेन स्पाइन रोड, जिसकी लंबाई तकरीबन 12.940 किलोमीटर है, इसके निर्माण की कुल लागत 7 अरब 97 करोड़ 69 लाख रुपये की है, जिसमें से पहली किश्त के रूप में 1 अरब रुपये की धनराशि जारी कर दी गयी है.
निर्माण कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश
अवनीश अवस्थी के मुताबिक, कार्य के मानक व गुणवत्ता की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों समेत जिलाधिकारी की भी होगी. सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश भी दिये जा चुके हैं.
एयरपोर्ट के रनवे का 40 प्रतिशत काम पूरा
बता दें कि अयोध्या में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे का 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. दिसंबर तक रनवे बन जाएगा. वहीं फेज-2 और फेज-3 के लिए भी जमीन के अधिग्रहण का 99 प्रतिशत पूरा हो गया है. अब जल्द ही एयरपोर्ट के दूसरे चरण का भी काम शुरू होने की उम्मीद है. निर्माण कार्य एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की देखरेख में हो रहा है.