भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जाहिर की है. शिखर धवन ने बताया है कि उनका ध्यान ज्यादा से ज्यादा खेलने पर है, जो फिट रहने और खुद को तैयार करने के लिए उनके रास्ते में आते हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप अगले साल भारत में खेला जाना है और शिखर धवन इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं.
हाल ही में हुई वनडे सीरीज में शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का नेतृत्व किया था. उनकी कप्तानी में भारत ने मेजबान टीम को 3- 0 से हराकर वनडे सीरीज पर कब्जा किया. भारत की अगली सीरीज जिंबाब्वे के खिलाफ है जहां धवन भारतीय पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में धवन ने कहा, “मुझे आईसीसी टूर्नामेंट्स में खेलना पसंद है. यह हमेशा एक अलग एहसास और संतुष्टि होती है. मैंने अतीत में कुछ बहुत अच्छे टूर्नामेंट किए हैं.” उन्होंने आगे कहा, “हर बार जब मैं भारतीय जर्सी पहनता हूं दबाव हमेशा बना रहता है और बात यह है कि एक अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर मुझे पता है कि दबाव को कैसे संभालना है. यह निश्चित रूप से मदद करता है क्योंकि मेरे खेल में प्रेरणा जोड़ता है. इस पल से अधिक भयभीत नहीं होता क्योंकि मेरा ध्यान प्रक्रिया और तैयारी किसी भी टूर्नामेंट के लिए समान होती है जिसमें मैं खेल रहा हूं.”
बता दे जिंबाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए पहले शिखर धवन को कप्तान चुना गया था. हालांकि केएल राहुल के फिट होने पर टीम की कमान राहुल को सौंप दी गई. अब राहुल तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिंबाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे और धवन उनके डिप्टी के रूप में होंगे. शिखर धवन ने बताया उनका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक खेलना है और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपना रास्ता बनाना है.
धवन ने बताया,“ मेरा ध्यान अगले साल होने वाले 50 ओवर के विश्व कप पर है और उसके लिए मैं भारत के लिए ज्यादा से ज्यादा मुकाबले खेलना चाहता हूं और उनमें अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं. बीच में आईपीएल भी है, इसलिए मैं वहां प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करूंगा और घरेलू वनडे और टी-20 मैच खेलूंगा और खुद को मैच फिट और तैयार रखूंगा.”