Friday, November 11, 2022
More
    spot_img

    मोहर्रम जुलूस निकालते समय हुआ हादसा, हाईटेंशन लाइन से टकराया ताजिया, 26 लोग झुलसे

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मोहर्रम का जुलूस निकालते समय एक बड़ा हादसा हो गया. ताजिया के साथ जा रहे 26 लोग करंट की चपेट में आ गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मांडा सीएचसी में भर्ती कराया है. फिलहाल, सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. मामला प्रयागराज के मांडा क्षेत्र के कनेवरा गांव का है.  

    हादसे के दौरान मची अफरा-तफरी

    बता दें कि मांडा थाना क्षेत्र के कनेवरा गाँव में मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था. इसी दौरान ताजिया 33 हजार वोल्ट की हाई टेंशन तार से टकरा गया. इसके बाद धमाके के साथ चिंगारी निकली और ताजिए में करंट दौड़ गया. इससे जुलूस में शामिल 26 लोग झुलस गए. हादसे के दौरान अफरा-तफरी मच गई.

    मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन

    वहीं हादसे की सूचना पर डीएम संजय खत्री, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय समेत तमाम पुलिस व प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद झुलसे लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से 13 लोग ऐसे थे जिन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, ऐसे में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. वहीं घटना के बाद पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में ताजिया को वापस चौके पर भेज दिया गया.

    डीएम ने डॉक्टरों को दिये निर्देश

    प्रयागराज के डीएम संजय कुमार खत्री, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय भी मांडा अस्पताल पहुंचे. उन्होंने झुलसे हुए सभी व्यक्तियों की हालत को देखते हुए डॉक्टरों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया. मेजा विधायक संदीप पटेल ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. पीड़ितों की मदद की जाएगी.

    खतरे से बाहर सभी घायलों की हालत

    सीओ अमिता सिंह ने बताया कि ताजिया निकालने के दौरान करंट लगने की वजह से 26 लोग घायल हुए हैं. इनको मांड सीएचसी में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

    लापरवाही की वजह से हुई घटना

    पुलिस की जाँच में यह बात सामने आई है कि यह घटना लापरवाही की वजह से हुई है. जानकारी के मुताबिक, ताजिया जुलूस का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि ताजियादारों को ऊँचाई के बारे में बखूबी मालूम था. लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया और आगे बढ़ गए. इसी दौरान ताजिया हाई वोल्टेज तार से छू गया और यह घटना हो गई.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें