योगी सरकार का एक्शन देखकर नोएडा की एक सोसायटी में महिला के सामने अपनी ताकत और गुंडई दिखाने वाले गालीबाज श्रीकांत त्यागी की सारी हेकड़ी निकल गई है. इसके साथ ही उसकी ज़बान भी सुधर गई है. अब वह शरीफों की तरह बातें करने लगा है. नोएडा सोसाइटी की जिस महिला को गालियां देकर वह अपना रौब झाड़ रहा था, अब वह उसे अपनी बहन बता रहा है. दरअसल, चार दिन बाद नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े श्रीकांत त्यागी ने कहा है कि उसे अपनी गलती का अहसास है और वह उस महिला से माफी मांगने को तैयार है. पीड़ित महिला को अब अपनी ‘बहन’ बता रहे त्यागी ने कहा है कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किसी को किसी महिला के लिए नहीं करनी चाहिए. इतना ही नहीं, वह इस घटना को एक राजनीतिक साजिश करार दे रहा है.
त्यागी ने महिला को बताया बहन
त्यागी ने पुलिस के सामने अपनी गलती मानते हुए कहा कि वह माफी मांगने को तैयार है. उसने कहा कि समाज में महिलाओं को सम्मान की नजर से देखा जाता है. मुझसे गलती हुई है. मुझे अपनी गलती का अहसास हुआ हो गया है, इसके लिए मुझे माफी मांगनी पड़े तो, मैं अभी ऐसा करने को तैयार हूं. मैंने गुस्से में आकर महिला को गलत शब्द बोले, मुझे अंदर ही अंदर अहसास हुआ कि किसी से इस तरह की भाषा का इस्तेमाल जीवन में नहीं करना चाहिए.
प्राइम लोकेशन चार्ज लेकर बेचा गया था फ्लैट
श्रीकांत ने उस दिन हुए विवाद को लेकर कहा कि, जिस जगह 15 पाम ट्री लगे हुए थे वह एक एरिया है जो बिल्डर ने नोएडा अथॉरिटी से परचेज किया था, और इसके प्राइम लोकेशन चार्ज लेकर फ्लैट बायर्स को बेचा था. 2013-14 में जब रजिस्ट्री कराई तो उसमें इसका जिक्र है. 5 फीसदी पीएलसी लेकर बालकनी के सामने ग्रीन एरिया दिया गया था.
योगी सरकार ने दिया संदेश
गौरतलब है कि अब तक राजनीतिक धौंस दिखाने वाले श्रीकांत को अपने खिलाफ शासन-प्रशासन की सख्ती का अंदाजा नहीं था. जिस तरह योगी सरकार ने उसके खिलाफ बुलडोजर ऐक्शन का आदेश दिया और ईनाम घोषित करते हुए 12 टीमें लगा दीं. यह सब देखकर श्रीकांत की सारी ‘गर्मी’ निकल गई. वहीं योगी सरकार द्वारा किये गए एक्शन पर भाजपा यह संदेश देने में भी कामयाब रही है कि उसका बुलडोजर सबके खिलाफ चलता है.
महिला ने पौधे लगाने पर जताई थी आपत्ति
बता दें कि श्रीकांत त्यागी के खिलाफ नोएडा सेक्टर-93 स्थित ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी की एक महिला से बदसलूकी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. महिला ने सोसायटी के साझा क्षेत्र में पौधे लगाने पर आपत्ति जताई थी, इससे भड़के त्यागी ने महिला से गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की तक कर दी थी. इस मामले का वीडियो होने पर शासन-प्रशासन हरकत में आया. फिर नोएडा अथॉरिटी ने सोसाइटी में त्यागी के ग्रांउड फ्लोर पर बने फ्लैट के बाहर बनाए गए ‘अवैध’ निर्माण को ढहा दिया.