Sunday, November 13, 2022
More
    spot_img

    शाहिद ने दी सीएम योगी को 3 दिन में बम से उड़ाने की धमकी, साइबर और सर्विलांस सेल की टीमें शाहिद की लोकेशन का पता लगाने में जुटीं

    धमकी उत्तर प्रदेश 112 मुख्यालय के व्हाट्सएप नंबर पर दी गई है. धमकी देने वाले शख्स का नाम शाहिद खान बताया जा रहा है.

    उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को तीन दिन के अंदर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले शख्स का नाम शाहिद खान बताया जा रहा है. लखनऊ पुलिस सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कर धमकी देने वाले की तलाश में जुट गई है. मामले की जाँच-पड़ताल में पुलिस के साथ-साथ साइबर और सर्विलांस सेल की टीमें भी लगी हुई हैं.

    खबरों के मुताबिक, यह धमकी उत्तर प्रदेश 112 मुख्यालय के व्हाट्सएप नंबर पर दी गई है. प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी शैलेंद्र गिरी के अनुसार, यूपी 112 मुख्यालय में ऑपरेशन कमांडर के पद पर तैनात सुभाष कुमार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया है, जिसमें शाहिद खान नाम के युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. नंबर की लोकेशन को भी ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही सीएम योगी को धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

    बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब सीएम योगी आदित्यनाथ को जान की धमकी दी गई है. इससे पहले 11 दिसंबर, 2020 को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस सेवा डॉयल 112 के व्हाट्सअप पर जान से मारने की धमकी मिली थी. इस धमकी भरे संदेश में आपत्तिजनक भाषा और गलियों का प्रयोग भी किया गया था. इससे पहले सीएम योगी को 22 नवंबर 2020 की शाम को पुलिस के डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी दी गई थी. साइबर सेल को फोन नंबर की जाँच में लोकेशन आगरा की मिली थी.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें