स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर उत्तर प्रदेश के 75 बस अड्डों को नयी पहचान मिलने जा रही है. योगी सरकार यूपी ने इन 75 बस अड्डों का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर रखने की तैयारी की है. इतके साथ प्रदेश की 75 बसों को भी स्वतंत्रता संग्राम के योद्धाओं का नाम दिया जाएगा. प्रदेश के 4 करोड़ 76 लाख राष्ट्रध्वज फहराने की भी तैयारी की गई है. बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये निर्देश दिये हैं. सीएम के निर्देश के बाद अब यूपी रोडवेज की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रदेश के 75 बस अड्डे चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर नया नाम दिया जाएगा. इन सभी तैयारियों की समीक्षा खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है. मुख्यमंत्री ने 75वें स्वतंत्रता दिवस को भव्य रूप में मनाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने प्रत्येक जनपद में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े स्थलों, शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी शहीदों के स्मारकों पर पुलिस और पीएसी द्वारा बैंड बजाने के आदेश दिए हैं. इसी के साथ सभी जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने जिलों में स्वतंत्रता संग्राम, शहीदों के परिवार वालों, पद्म पुरस्कारों से सम्मानित विभूतियों को राष्ट्रीय ध्वज भेंट करने के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार आज़ादी के आगामी अमृत महोत्सव में मंडी समितियों में काम करने वाले पल्लेदारों को भी सम्मानित करेगी. इसके लिए प्रत्येक मंडी समिति से 75-75 पल्लेदारों का चयन किया गया है. योगी सरकार ने हर ग्राम पंचायत में भी 75-75 पौधों को लगाने के निर्देश जारी किए हैं जो फलदार हों. इस अवसर पर हर जिले में मिनी मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा.
गौरतलब है कि आज़ादी के इस आगामी अमृत महोत्सव में प्रदेश भर में 4 करोड़ 76 लाख राष्ट्रध्वज फहराने की तैयारी है. इसमें 7500 अमृत सरोवरों, प्रदेश भर के 58189 ग्राम पंचायतों के भवनों पर तिरंगा फहराना शामिल है. इस मौके पर समाज के 75 अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े समूहों को चिह्नित किया गया है. ये सभी 15 अगस्त के दिन प्रभात फेरी निकालेंगे. इन समूहों में डॉक्टर, नर्स, व्यापारी, किसान, आशा बहू, वकील, टीचर अदि शामिल हैं. ये प्रभात फेरी इनकी वेशभूषा में निकलेंगी. इन प्रभात फेरियों में ‘हम सब एक हैं’ का नारा लगाया जाएगा.