स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूरे देश में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारीयां की जा रही है. इसी के मददेनज़र यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सभी जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं. मुख्य सचिव ने अपने निर्देशों में कहा है कि देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 76वां स्वाधीनता दिवस समारोह पूरी सादगी के साथ लेकिन, आकर्षक ढंग से मनाया जाये. उन्होंने बताया कि इस मौके पर 11 से 17 अगस्त तक ‘स्वतंत्रता सप्ताह‘ और 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम‘ आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य हर नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना तथा स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव जगाना है.
राष्ट्रीय एकता, अखण्डता पर दिया जाए जोर
मुख्य सचिव ने कहा कि 15 अगस्त को सभी सरकारी और गैर-सरकारी इमारतों पर सुबह 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए और राष्ट्रगान का गायन हो. उन्होंने कहा कि, आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 15 अगस्त को सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, वाणिज्यिक/औद्योगिक प्रतिष्ठान आदि खुले रहेंगे. इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ-निरपेक्षता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना पर जोर दिया जाये. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने के साथ-साथ लोगों की परम्परागत एकता प्रदर्शित करने के लिए मानव-श्रंखला बनाने पर भी विचार किया जाए. सभी विद्यालयों, मुहल्लों से प्रभात फेरियां निकाली जाएं, जिसमें झण्डा गीत और अन्य राष्ट्रभक्ति के गीत गाए जाए.
विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया जाए आयोजन
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी शिक्षण संस्थाओं में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये, जिसमें राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन‘ का सामूहिक गायन भी सम्मिलित हो. विद्यार्थियों को स्वतंत्रता-संग्राम का इतिहास बताया जाये. देशप्रेम की भावना जागृत करने वाले नाटक, विचार-गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, निबन्ध-लेखन और खेल से सम्बन्धित प्रतियोगिताएं भी आयोजित करायी जायें. स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में किसान, मजदूर, छात्र, युवा आदि सभी नागरिकों को सम्मिलित करते हुए पूरे उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए. उन्होंने कहा कि परम्परागत रूप से सार्वजनिक स्थानों पर जनसभा का आयोजन भी किया जाये.
एतिहासिक स्मारकों को किया जाएं रोशन
उन्होंने ने कहा कि 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह अवधि में समस्त सरकारी कार्यालयों-भवनों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े एतिहासिक स्मारकों पर तिरंगा लाइटिंग कराई जाए. गांव व नगर में स्वच्छता अभियान चलाया जाए और पार्कों को सजाया जाए. स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान हर दिन देभशक्ति के अलग-अगल कार्यक्रम आयोजित किए जाएं.राष्ट्रीय स्वाभिमान और गौरव के प्रतीक ‘राष्ट्रीय ध्वज‘ के महत्व के बारे में आमजन को बताया जाये. वरिष्ठ साहित्यकारों/लेखकों/गीतकारों को आजादी की लड़ाई, तिरंगा की यात्रा के बारे में लेख लिखने के लिए प्रोत्साहित किया जाए.
कार्यक्रमों के सफल बनाने के लिए करें प्रचार-प्रसार
इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रमों के सफल बनाने के लिए बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाये तथा सभी सरकारी/गैर सरकारी/निजी संगठनों के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के स्थल पर पोस्टर/बैनर एवं स्टैण्डी अवश्य लगाये जायें. साथ ही उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में अपने-अपने घरों पर फहराये तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया एवं संस्कृति विभाग, उ.प्र. शासन के सेल्फी पोर्टल http://harghartirangaup.org की वेब साइट पर पोस्ट हेतु आम नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाए.