कर्नाटक के कलबुर्गी में अपने ही भाई की हत्या के आरोप में दो बहनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों बहनों ने भाई द्वारा अपनी निजी जिंदगी में दखल देने के कारण उसे सुपारी दे कर रास्ते से हटवा दिया. पुलिस ने सुपारी ले कर हत्या करने के आरोपित 4 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है. मृतक का शव 29 जुलाई 2022 को अलंद रोड पर मिला था.
खबरों के मुताबिक, मृतक युवक का नाम नागराज था जिसकी उम्र 29 साल थी. आरोपी दोनों सगी बहनें मिनाक्षी और अनीता अपने पतियों से अलग हो कर भाई नागराज और उसकी माँ के साथ रहती थीं. बताया जा रहा है कि मृतक नागराज शक था कि उसकी बहनें किसी और के साथ संबंध हैं. इसके चलते वह दोनों बहनों पर कड़ी नजर रखता था. वह लगातार अपनी बहनों से उनके पार्टनरों से शादी कर के उनके साथ रहने या उन्हें छोड़ देने का दबाव बनाता था. इसी बात पर आए दिन विवाद होता रहता था.
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हत्या में आरोपी अविनाश से मृतक की बहन के अवैध संबंध थे. आए दिन के झगड़े और टोका-टाकी से नाराज हो कर दोनों बहनों ने अपने भाई को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया. दोनों बहनों ने हत्या को अंजाम देने के लिए अविनाश को 50 हजार रुपए भी दिए थे. जिसके बाद अविनाश ने घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथ अपने साथियों आसिफ़, मोहसिन और रोहित को भी मिला लिया.
जानकारी के मुताबिक इन चारों आरोपितों ने पहले नागराज के सिर पर बीयर की बोतल से वार किया. इसके बाद सिर पर हथौड़े से चोट की. बाद में नागराज का गला काटा फिर उसकी पहचान बदलने के लिए उसके सिर पर भारी पत्थर से वार कर के चेहरे को कुचल डाला. पुलिस के मुताबिक बाद में भाड़े के चारों हत्यारों ने मृतक का शव ऑटोरिक्शा में डाल कर शहर से बाहर फेंक दिया और फरार हो गए थे.
पुलिस ने मृतक नागराज के कपड़ों से उसकी पहचान करवाई. बाद में बहनों की कॉल डिटेल निकलवाने पर पुलिस भाड़े के चारों हत्यारों तक पहुँची. आरोपित दोनों बहनों की कत्ल की सुपारी लेने वालों से लगातार बात हुई थी. फिलहाल पुलिस आरोपितों के साथ दोनों बहनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.