नोएडा: महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, लोगों ने लगाए ‘योगी जिंदाबाद’ के नारे

5 अगस्त 2022 को एक वीडियो सामने आया था. इसमें त्यागी एक महिला के साथ अभद्रता करता दिख रहा है. फिलहाल वह फरार है.

उत्तर प्रदेश की नोएडा अथॉरिटी टीम ने सेक्टर-93 B स्थित ओमैक्स सोसाइटी पहुंचकर महिला से बदसलूकी करने वाले नेता श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण पर को ध्वस्त कर दिया गया. सोमवार 8 अगस्त 2022 को वहाँ बुलडोजर ने दस्तक दी. त्यागी के अवैध निर्माण को दस्ते ने तोड़ दिया. साथ ही फेज टू के एसचओ सुजीत उपाध्याय को पीड़ित महिला की सुरक्षा में चूक की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है. गैंगस्टर लगाकर श्रीकांत त्यागी की तलाश की जा रही है, लेकिन वह अबतक पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

5 अगस्त 2022 को एक वीडियो सामने आया था. इसमें त्यागी एक महिला के साथ अभद्रता करता दिख रहा है. फिलहाल वह फरार है. उसके घर में तहखाना होने का भी दावा किया जा रहा था. लेकिन परिजनों ने इसका खंडन करते हुए उसे स्टोर रूम बताया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब अवैध निर्माण पर कार्रवाई के लिए बुलडोजर सोसायटी में पहुँचा तो स्थानीय लोगों ने ताली बजाकर उसका स्वागत किया. साथ ही योगी जिंदाबाद के नारे लगाए.

श्रीकांत त्यागी की आखिरी लोकेशन हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच में मिली थी. यूं तो वह अपना एक असली मोबाइल फोन 9971141451 वह घर पर छोड़ कर गया है, लेकिन अन्य दो फोन और उसके पास मौजूद हैं, जिसके जरिए उसने अपने वकील और सहयोगियों से संपर्क किया था. यही वजह है कि गौतमबुद्ध नगर की दो पुलिस टीमें हरिद्वार और ऋषिकेश में कैंप कर रही हैं.

बता दें कि रविवार (7 अगस्त 2022) को कुछ संदिग्ध लोग ओमेक्स सोसायटी में घुस गए थे. आरोप है कि उन्होंने श्रीकांत त्यागी पर छेड़छाड़ और अभद्रता का केस दर्ज करवाने वाली महिला के फ़्लैट पर जाकर उसे धमकाया. शोरगुल सुन कर आसपास के लोग जमा हुए और वहाँ अफरातफरी का माहौल खड़ा हो गया. इस दौरान मौके का फायदा उठा कर आरोपित फरार हो गए. गौतमबुद्ध नगर से भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा घटनास्थल पर पहुँचे तो उन्हें लोगों का भारी विरोध झेलना पड़ा. उन्होनें स्थानीय पुलिस पर अपनी नाराजगी जताई.

वहीं नोएडा पुलिस के ADCP रणविजय सिंह ने नोएडा पुलिस द्वारा श्रीकांत त्यागी को गनर दिए जाने की बात का खंडन किया है. उन्होंने कहा, नोएडा पुलिस द्वारा आरोपित श्रीकांत को कोई कभी कोई गनर नहीं मिला था. पुलिस टीमें आरोपित को पकड़ने का प्रयास कर रहीं हैं. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.

- Advertisement -spot_img

अन्य ख़बरें

- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें