बुंदेलखंड को देश की राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सरकार टोल लगाने की तैयारी कर रही है. अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए आपको एक तरफ के 610 रुपये खर्च करने होंगे. यह एक्सप्रेसवे पर लगने वाला टोल है. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने फिलहाल 25 प्रतिशत की छूट के साथ इन दरों को तय कर दिया है. अभी इस एक्सप्रेसवे पर मुफ्त यात्रा चल रही है, पर सरकार जल्द 14800 करोड़ की लागत से बने इस एक्सप्रेसवे वे पर टोल लगाने की तैयारी में है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में इसका लोकार्पण किया था.
812 रुपये पर 25 फीसदी की मिलेगी छूट
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर टोल की दरें तय की हैं. फिलहाल 25 प्रतिशत की छूट कुल 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर टोल में फिलहाल 25 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया गया है. इस पर कुल टोल टैक्स 812 रुपये पर 25 फीसदी की छूट मिलेगी. यानि अगर छूट न मिले तो कार चालकों को 610 रुपये के बजाए 812 रुपये टोल के रूप में देने होंगे. इसके बाद टोल 610 रुपया होगा. इस पर कार और हल्के वाहन के लिए 2.45 पैसा प्रति किलोमीटर तथा मिनी बस के लिए 3.90 पैसा प्रति किलोमीटर की दरें की गई हैं. इस पर टोल को लेकर आगरा-लखनऊ और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे टोल प्रबंधन आपस में जुड़ेंगे.
वाहन की श्रेणी वर्ष 2022-23 की टोल दरें रुपये में (25 प्रतिशत छूट के साथ)
कार, जीप, वैन या हल्का वाहन 610
हल्के व्यावसायिक वाहन मिनी बस 965
बस या ट्रक 1935
भारी निर्माण कार्य मशीन 2965
(तीन से छह धुरीय वाहन)
विशाल आकार यान 3795
(सात से अधिक धुरीय वाहन)
आपस में जुड़ेगा टोल प्रबंधन सिस्टम
आगरा-लखनऊ व बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर टोल प्रबंधन सिस्टम आपस में जुड़ेगा. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ग्राम कुदरैल इटावा पर खत्म होता है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से बड़ी संख्या में वाहन यहां से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आते हैं. इसी तरह इस एक्सप्रेस वे से आ रहे वाहन चित्रकूट, महोबा जाने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जा रहे हैं. इन दोनों पर आने वाले वाहन व टोल वसूली से अपडेट दोनों एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा को देने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
बता दें कि 301 किमी लंबे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार चालकों व हल्के वाहनों पर 25 फीसदी छूट के साथ 650 रुपये टोल लगता है. 348 किमी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार चालकों व हल्के वाहनों पर 25 फीसदी छूट के साथ 675 रुपये टोल लगता है.
सात जिलों को जोड़ता है बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे
ये 296 मिलोमीटर लम्बे चार लेने वाला बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से होकर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस से जुड़ा है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से चित्रकूट से राजधानी दिल्ली का सफर करीब आठ घंटे में पूरा किया जा सकता है. जिसके लिए पहले 12 से 13 घंटे का समय लगता था. इस पर सफर करने वाले के चार से पांच घंटे बचते हैं.