उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहनों को परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है. आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में निशुल्क बस सेवा दो दिन यानी 48 घंटे के लिए उपलब्ध होगी. यह सुविधा 10 अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त की मध्य रात्रि 12 बजे तक निगम की सभी श्रेणी की बसों में मिलेगी.
सीएम योगी ने भाई-बहन के पारस्परिक अटूट प्रेम, स्नेह व विश्वास के पावन पर्व श्रावण पूर्णिमा रक्षाबन्धन के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में माताओं-बहनों के लिए निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिये हैं.
सीएम कार्यालय ने ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री कार्यालय से ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा है, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘रक्षा बंधन’ के पावन अवसर पर यूपीएसआरटीसी की बसों में प्रदेश की माताओं-बहनों के लिए निःशुल्क आवागमन की सुविधा की घोषणा की है. आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ के क्रम में निःशुल्क बस सेवा 48 घंटे के लिए उपलब्ध होगी. दिनांक 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 12 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक माताओं-बहनों द्वारा निःशुल्क बस सेवा का लाभ प्राप्त किया जा सकता है.
तैयारी में जुटा परिवहन विभाग
बता दें कि यूपी सरकार हर वर्ष रक्षाबंधन के दिन माताओं व बहनों को 24 घंटे मुफ्त बस सेवा का उपहार देती है, किंतु इस वर्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माताओं व बहनों को दो दिन मुफ्त बस सेवा की सुविधा देने का निर्णय लिया है. गौरतलब है कि इस बार उन्होंने इस पर्व को आजादी के अमृत महोत्सव से जोड़ा है. सरकार ने प्रदेश की सभी बहनों को परिवहन निगम की बसों में आने-जाने की मुफ्त सुविधा प्रदान की है. पिछले वर्ष भी इस सुविधा का लाभ करीब साढ़े तीन लाख बहनों ने उठाया था. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन विभाग इसके आदेश जारी करने की तैयारी कर रहा है.