बीसीसीआई कोषाध्यक्ष ने किया खुलासा, विराट कोहली ने खुद कहा, “मुझे अब नहीं करनी कप्तानी”

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने बताया यह कोहली का खुद का फैसला था और बोर्ड ने उनके फैसले का सम्मान किया.

साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद विराट कोहली ने कप्तान के पद से इस्तीफ़ा दे दिया. कोहली को कप्तानी छोड़े हुए लगभग सात महीने हो गए हैं और अब बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने पूर्व कप्तान के फैसले के पीछे की वजह बताई है. पिछले साल यूएई में हुए टी20 विश्वकप के बाद कोहली ने टी20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था. लेकिन बीसीसीआई ने दिसंबर में कोहली को वनडे कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को कप्तानी सौंप दी.

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने बताया यह कोहली का खुद का फैसला था और बोर्ड ने उनके फैसले का सम्मान किया.“देखिए जहां तक कोहली की बात है वह साधारण खिलाड़ी नहीं हैं. वह महान है और भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान अतुलनीय है। इस तरह की बातें(बोर्ड कोहली को दरकिनार कर रहा है) मीडिया में होती रहती है और इससे हमे कोई फर्क नहीं पड़ता.”

खेल पत्रकार विमल कुमार से बात करते हुए धूमल ने बताया,“हम चाहते हैं कि वह जल्दी फॉर्म में वापस आ जाएं, और जहां तक टीम चयन की बात है उसे हम चयनकर्ताओं पर छोड़ रहे हैं. ये उनका फैसला वह किस तरह से टीम चुनते हैं.”

“जहां तक कप्तानी का सवाल है, यह उनका(विराट) का फैसला था. उन्होंने फैसला लिया कि मुझे अब नहीं करनी कप्तानी. ऐसा संभव है कि कुछ लोगो को लगता है कि वर्ल्ड कप के बाद ऐसा करना अच्छा होगा लेकिन यह उनका नजरिया है. लेकिन वह कप्तानी छोड़ना चाहते थे और यह पूरी तरह उनका फैसला था और हमने उनके फैसले का सम्मान किया. उन्होंने भारतीय क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है कि क्रिकेट बोर्ड में सभी उनका सम्मान करते हैं. हम विराट को मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते हैं.”

विराट के कप्तानी छोड़ने बाद सौरव गांगुली ने कहा था हमने विराट को कप्तानी न छोड़ने के लिए कहा था, हालांकि कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली ने कहा उनसे किसी ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा था..

- Advertisement -spot_img

अन्य ख़बरें

- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें