Thursday, November 24, 2022
More
    spot_img

    CWC 2022: भारतीय महिला लॉन बॉल्स टीम ने रचा इतिहास, पहली बार जीता गोल्ड

    लॉन बॉल्स इवेंट के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. 92 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब लॉन बॉल्स इवेंट में भारत को कोई मेडल मिला हो. पहली बार मेडल जीतते हुए भारतीय टीम में लॉन बॉल्स में सीधे गोल्ड हासिल किया है.

    राष्ट्रमंडल खेलों 2022 में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. लॉन बॉल्स इवेंट के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. 92 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब लॉन बॉल्स इवेंट में भारत को कोई मेडल मिला हो. पहली बार मेडल जीतते हुए भारतीय टीम में लॉन बॉल्स में सीधे गोल्ड हासिल किया है.

    भारतीय महिला टीम लॉन बॉल्स इवेंट में लवली चौबे, पिंकी,नयानमोनी साइकिया,रूपा रानी शामिल थे, जिन्होंने लगातार बेहतर प्रदर्शन करके भारत के लिए लॉन बॉल्स इवेंट में गोल्ड हासिल किया. फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 17- 10 से मात देकर भारतीय टीम को स्वर्ण पदक विजेता बनाया.

    करीब ढाई घंटे चले इस मुकाबले में कई बार उतार- चढ़ाव भी आया . भारतीय टीम ने शुरुआत में बढ़त बनाई लेकिन बाद में साउथ अफ्रीका ने जबरदस्त वापसी की. अंतिम पड़ाव में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत में 17- 10 से यह मुकाबला अपने नाम किया.

    पहले भारतीय महिला लॉन बॉल्स टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में 16-13 से न्यूजीलैंड को हराया था. भारत की ओर से इतिहास रचने वाली चार खिलाड़ी क्रमशः लवली चौबे, पिंकी, नयामोनी साइकिया, रूपा रानी हैं. बता दें लॉन बॉल्स में सबसे ज्यादा गोल्ड जीतने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. इंग्लैंड की टीम ने अब तक इस इवेंट में 21 गोल्ड मेडल जीते हैं वहीं स्कॉटलैंड की टीम 20 गोल्ड के साथ दूसरे पायदान पर हैं. भारत की बात की जाए तो लॉन बॉल्स इवेंट में यह भारत का पहला मेडल था. इससे पहले भारतीय टीम एक भी मेडल जीत नहीं पाई थी.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें