Wednesday, November 23, 2022
More
    spot_img

    इस दिन होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत, एशिया कप 2022 का शेड्यूल हुआ जारी

    भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में अहम मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ही राइवलरी जग जाहिर है. आखिरी बार टी20 क्रिकेट विश्व कप 2021 के दौरान दोनों टीमें आमने- सामने थी.

    एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया. भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का आगाज करेगी. एशिया कप का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 5 टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम में शामिल है. वहीं अन्य टीमें यूएई, ओमान, नेपाल हॉन्ग कोंग की टीमें क्वालीफायर मुकाबला खेलेंगी. इन चारों टीमों से में से विजेता टीम एशिया कप के लिए क्वालीफाई करेगी. आखिरी बार एशिया कप 2018 में खेला गया था. एशिया कप के सभी मैच का आयोजन संयुक्त राष्ट्र अमीरात में कराया गया था.

    एशिया कप क्वालीफायर मुकाबलों की शुरुआत 21 अगस्त से हो रही है. एशिया कप 2022 क्वालीफायर मुकाबलों में यूएई, ओमान, नेपाल, हांगकांग सहित अन्य टीमें हिस्सा लेंगी. एशिया कप का आयोजन हमेशा से वनडे फॉर्मेट में होता रहा है. वहीं इस साल एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जा रहा है. इससे पहले साल 2016 में भी टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का आयोजन हो चुका है. टी20 फॉर्मेट में हुए खेलते हुए एशिया कप 2016 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर सातवीं बार एशिया कप जीत हासिल की थी.

    भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ही राइवलरी जग जाहिर है. आखिरी बार टी20 क्रिकेट विश्व कप 2021 के दौरान दोनों टीम ने आमने- सामने थी. टी20 वर्ल्ड कप के मैच में भारतीय टीम को पाकिस्तान ने 10 विकेट से करारी मात दी थी. एशिया कप के दौरान भारतीय टीम के पास टी20 वर्ल्ड कप की हार का बदला लेने का मौका होगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरेगी. अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस टूर्नामेंट को काफी अहम माना जा रहा है भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले इसे अभ्यास की तरह देखेगी.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें