Thursday, November 10, 2022
More
    spot_img

    उत्तर प्रदेश लेखपाल परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश, एसटीएफ ने 21 सॉल्वरों को किया गिरफ्तार

    एसटीएफ ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से 21 सॉल्वरों, अभ्यर्थियों और गैंग लीडरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. एसटीएफ ने प्रदेशभर में कुल 21 सॉल्वर को पकड़ा है. इनमें लखनऊ में 2, वाराणसी में 4, कानपुर में 6, बरेली में 1, मुरादाबाद में 4 और गोंडा में 1 सॉल्वर शामिल हैं.

    यूपी में राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा 2022 रविवार को आयोजित की गई थी. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने कहा कि रविवार को 12 जिलों के 501 परीक्षा केंद्रों पर राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. किसी भी परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र लीक होने संबंधी कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि परीक्षा में लगभग 2.47 लाख आवेदकों के सापेक्ष 2,12,863 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया. वहीं उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बड़ी और चौतरफा कार्रवाई करते हुए राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश को नाकाम कर दिया.

    एसटीएफ ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से 21 सॉल्वरों, अभ्यर्थियों और गैंग लीडरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. एसटीएफ ने प्रदेशभर में कुल 21 सॉल्वर को पकड़ा है. इनमें लखनऊ में 2, वाराणसी में 4, कानपुर में 6, बरेली में 1, मुरादाबाद में 4 और गोंडा में 1 सॉल्वर शामिल हैं. उनके पास से मिली ब्लूटूथ डिवाइस में सिम कार्ड भी लगे हैं.

    यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि सॉल्वर गैंग के कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. अन्य की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा. एसटीएफ ने प्रयागराज से सॉल्वर गैंग के सरगना विजयकांत पटेल को गिरफ्तार कर लिया. उसके दो सहयोगियों दिनेश कुमार यादव और सोनू कुमार को भी पकड़ा गया है. उनके कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत अन्य उपकरण बरामद हुए हैं.

    अभ्यर्थियों से लिए 10-10 लाख रुपए

    एसटीएफ की टीम ने वाराणसी के चेतगंज, भोजूबीर सहित तीन कॉलेज में बनाए गए लेखपाल परीक्षा भर्ती सेंटर में छापा मारा. इसमें 4 सॉल्वर पकड़े गए. इनसे मिली जानकारी के आधार पर मास्टरमाइंड और अन्य सॉल्वर की तलाश में छापेमारी जारी है. वाराणसी में एसटीएफ ने बताया, अभ्यर्थियों से सॉल्वर गैंग के सरगना ने 10-10 लाख रुपए लिए थे. उन्हें ब्लूटूथ डिवाइस दी गई थी. कहा गया था कि वे अपनी डिवाइस ऑन रखेंगे. उसे ऐसे कान में लगाकर रखेंगे कि कक्ष निरीक्षक को उन पर शक न हो. पेपर आउट होते ही ब्लूटूथ डिवाइस से एक-एक सवाल का उत्तर बताने का वादा सॉल्वर गैंग ने किया था. इस गैंग का मास्टरमाइंड प्रयागराज का नरेंद्र कुमार पटेल व विजयकांत पटेल है. यह गैंग परीक्षार्थियों से 10-10 लाख रुपये में पास कराने की बात कहता था.

    कानपुर में 6 सॉल्वर पकड़े गए

    कानपुर में 6 सॉल्वर पकड़े गए हैं. नवाबगंज के कार्यवाहक इंस्पेक्टर समीर पांडेय ने बताया कि डीपीएस इंटर कॉलेज में प्रयागराज के करन कुमार की कक्ष निरीक्षक ने तलाशी ली. तब पता चला कि वह ब्लूटूथ से नकल कर रहा है. उसे सेंटर के बाहर से कोई एक-एक सवाल का जवाब दे रहा था. गोविंद नगर थाना प्रभारी रोहित सिंह ने बताया कि माया देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रयागराज के शाहापुर के रहने वाले जय सिंह पटेल को पकड़ा गया.

    लखनऊ से पकड़े गए 2 सॉल्वर

    लखनऊ के परीक्षा केंद्र एजल कारमल इंटर कॉलेज, मडियांव से 1 सॉल्वर राजू कुमार को पकड़ा गया है. वह पटना, बिहार का रहने वाला है. वह गोरखपुर के अभ्यर्थी रूपेश कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था. इसके अलावा अलीगंज के बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी से पटना के रहने वाले सॉल्वर संजय कुमार यादव को पकड़ा गया है. वह गोरखपुर के अभ्यर्थी अमित यादव की जगह परीक्षा दे रहा था.

    आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयेाग की राजस्व लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती के लिए रविवार 31 जुलाई को यूपी के 12 जिलों में आयोजित की गई थी. परीक्षा के लिए 501 केंद्र बनाए गए थे. यूपीएसएसएससी ने पीईटी के स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए 2,47,667 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. इससे पहले परीक्षा 24 जुलाई को आयोजित होने वाली थी.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें