उत्तर प्रदेश में सीएनजी के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए गए हैं. राजधानी लखनऊ में अब सीएनजी की कीमत भी पेट्रोल के दाम के करीब पहुंच गई है. लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 89.76 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, एक अगस्त से लखनऊ में सीएनजी 96.10 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रही है. ऐसे में सीएनजी का भाव पेट्रोल के करीब पहुंच गया तो वहीं डीजल को पार कर चुका है.
यूपी में पहली बार सीएनजी पेट्रोल और डीजल से भी ज्यादा महंगी हो गई है. बता दें कि यूपी में 31 जुलाई को सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया और 1 अगस्त से नई दरें लागू हो चुकी हैं. लखनऊ में सीएनजी और पीएनजी की आपूर्ति करने वाली ग्रीन गैस लिमिटेड ने सीएनजी की दरों में 5.30 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की. अब लखनऊ में सीएनजी 96.10 पैसा प्रति किलो हो गई है.
सीएनजी के दामों में तीसरी बार हुई बढ़ोतरी
आगरा की बात करें तो यहां लोगों को प्रति किलो सीएनजी के लिए अब 97.25 रुपए चुकाने होंगे. अब तक आगरा में सीएनजी की कीमत 91.96 रुपए प्रति किलो चल रही थी. मंगलवार को आगरा में सीएनजी के दाम में 5.29 रुपए प्रति किलो की गई है. उन्नाव में अब सीएनजी की कीमत 97.55 प्रति किलो हो गई तो वहीं, पेट्रोल की कीमत 96.57 प्रति लीटर है. बता दें कि इस वित्तीय वर्ष में सीएनजी के दामों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा कंपनी ने पीएनजी के दाम में भी 4.75 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब पीएनजी की कीमत 56.20 रुपये प्रति किलोग्राम है. यूपी में सीएनजी के दाम में उस वक्त बढ़ोतरी हुई है जब सीएम योगी ने एलान किया था कि राज्य में पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं बढ़ाया जाएगा. जिसके बाद अब राज्य में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को काफी राहत मिली.
पेट्रोल-डीजल का दाम
पेट्रोल और डीजल की बात करें तो देशभर में आज 2 अगस्त के पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं. यूपी के प्रमुख शहरों, वाराणसी, आगरा, कानपुर, आगरा, बरेली, प्रयागराज में इसमें मामूली बदलाव हुआ है. इन शहरों में डीजल और पेट्रोल दोनों पर रेट बढ़े हैं, जबकि लखनऊ और मेरठ में डीजल-पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, लखनऊ में मंगलवार को पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है. नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर, गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर और वाराणसी में पेट्रोल 97.05 रुपये और डीजल 90.24 रुपये प्रति लीटर कीमत पर मिल रहा है. वाराणसी में पेट्रोल 97.05 और डीजल 90.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो आगरा में पेट्रोल 96.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.44 रुपये प्रति लीटर है.
इसके अलावा, मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर है. वहीं गोरखपुर में पेट्रोल 96.82 रुपये और डीजल 90 रुपये प्रति लीटर, मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर, मथुरा में पेट्रोल 96.02 रुपये और डीजल 89.19 रुपये प्रति लीटर, कानपुर में पेट्रोल 96.27 रुपये और डीजल 89.98 रुपये प्रति लीटर और प्रयागराज में पेट्रोल 96.90 रुपये और डीजल 90.09 रुपये प्रति लीटर है.