उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में मादक पदार्थ तस्कर लंबे समय से सक्रिय है. इस बीच यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर बरेली रेलवे स्टेशन से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने तस्कर के पास से 280 ग्राम मारफीन, 8 हजार रुपए समेत दो एटीएम कार्ड और एक आधार कार्ड भी बरामद किया है.
यूपी में लंबे समय से संक्रिय है मादक पदार्थ तस्कर
एसटीएफ उत्तर प्रदेश को बीते लंबे समय से यूपी के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी. इसके तहत एसटीएफ की कई टीमें बनाकर उनको कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए. निर्देश के अनुसार धर्मेश कुमार शाही पुलिस उपाधीक्षक और जयपाल सिंह निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर तस्कर गिरोह की तलाश शुरू कर दी.
इस बीच एसटीएफ को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का एक सदस्य राजधानी एक्सप्रेस से नागालैण्ड के दीमापुर से अवैध मादक पदार्थ मारफीन को लेकर आयेगा. जिसकी तस्करी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों और उत्तराखण्ड में की जायेगी. वहीं एसटीएफ ने केन्द्रीय नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो बरेली को सूचना देकर उनकी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की. और मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान रेलवे स्टेशन तिराहा लाल फाटक रोड बरेली पर पहुंचकर तस्कर का इन्तजार करने लगे. थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन की तरफ से पैदल आता दिखाई दिया. जिसे मुखबिर ने पहचान लिया और एसटीएफ ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ की तलाशी में उसके पास से 280 ग्राम अवैध मारफीन बरामद हुई. जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 30 लाख रुपए है. नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है. और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
दीमापुर से मारफीन लेकर आया था तस्कर
वहीं, एसटीएफ की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह यह मारफीन दीमापुर से रूमीला दीदी से लेकर आया है. रूमीला नागालैण्ड की सेनापति जिला के पाऊजी चौक की रहने वाली है, उन्होंने यह माल मुझे दीमापुर में होटल रॉयल पैलेस में ला कर दिया था. यह माल मैं यहां अपने भाई सरवर रजा के जरिए पश्चिमी यूपी, उत्तराखण्ड व दिल्ली में सप्लाई करता हूं. इससे पहले भी मैं जनपद बदायूं में 100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार हुआ था, जिसमें मैं जेल गया था.