Saturday, November 12, 2022
More
    spot_img

    कोर्ट ने संजय राउत को 4 दिन के लिए ED की कस्टडी में भेजा, घर का खाना खाने की अनुमति, कोर्ट ने कहा- पूछताछ में ध्यान रखे ED

    ED ने संजय राउत को 8 दिन की कस्टडी में लेने के लिए अदालत में पेश किया था. लेकिन कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड की ही मंजूरी दी.

    प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ्तार किया था. अब कोर्ट ने संजय राउत को 4 अगस्त तक की ईडी कस्टडी में भेज दिया है. बता दें, प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें एक दिन पहले गिरफ्तार किया था. भांडूप स्थित उनके आवास पर चली 9 घंटे की छापेमारी और पूछताछ के बाद ED ने ये कार्रवाई की थी. इसके बाद संजय राउत को 8 दिन की कस्टडी में लेने के लिए अदालत में पेश किया गया था. लेकिन कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड की ही मंजूरी दी. कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि राउत को अपने वकीलों से बात करने की सुविधा दी जाएगी. कोर्ट ने कहा कि ईडी को राउत की दवाई आदि का ध्यान भी रखना होगा और पूछताछ के घंटे भी तय करने होंगे.

    हार्ट सर्जरी का दिया हवाला

    सुनवाई के दौरान कोर्ट में संजय राउत के वकील अशोक ने कहा कि संजय राउत की गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है. यह भी कहा गया कि राउत को हार्ट संबंधित दिक्कत हैं, जिनकी सर्जरी भी हुई है. इससे संबंधित कागज भी कोर्ट में दिखाए गए.

    घर का खाना खाने की मिली अनुमति

    इस दौरान जज ने कहा कि सभी विवरणों को दस्तावेज के रूप में संकलित किया जा चुका है और संजय राउत व उनकी पति के वित्तीय लेनदेन को भी आसानी से जुटाया जा सकता है, ऐसे में इतनी लंबी कस्टडी की आवश्यकता नहीं है. साथ ही संजय राउत के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें घर का खाना खिलाने की अनुमति भी दे दी गई. उन्हें कानूनी सलाह लेने की छूट के साथ-साथ दवाएँ वगैरह लेने की अपील को भी कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. अदालत ने कहा कि चूँकि आरोपित हृदय रोग से पीड़ित है, इसीलिए ज़रूरत पड़ने पर ED को उसे अस्पताल में भर्ती कराने पर विचार करना चाहिए और पूछताछ के समय को इसे ध्यान में रखते हुए ही तय किया जाना चाहिए.

    बता दें कि, गिरफ्तार होने से पहले संजय राउत ने मीडिया से बात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र को कमजोर करने की कोशिश हो रही है, लेकिन वह झुकेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि झूठ सबूत गढ़कर ईडी उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है. महाराष्ट्र कमज़ोर हो रहा है, जाओ पेड़े बाँटो. बेशर्मों, बाँटो पेड़े, वे महाराष्ट्र पर हमले करने आ रहे हैं. शिवसेना को खत्म करने आ रहे हैं.

    गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया था. ईडी की एक टीम ने पात्रा चॉल घोटाला में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में रविवार को मुंबई के भांडुप में संजय राउत के घर पर छापा मारा था. इस दौरान उनके घर की तलाशी ली गई. इसके बाद ईडी ने संजय राउत से पूछताछ के लिए समन भेजा. इतना ही नहीं ईडी ने राउत के घर से 11.5 लाख रुपए भी बरामद किए थे.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें