Friday, November 11, 2022
More
    spot_img

    CWC 2022: बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों का कमाल, पाकिस्तान को 5-0 से चटाई धूल

    खेलों में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला. भारत के प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ियों ने पहले टीम मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर 5-0 से आसान जीत हासिल की. बी सुमित रेड्डी और माचीमंडा पोनप्पा की जोड़ी ने मिश्रित युगल मुकाबले में पाकिस्तान के इरफान सईद भट्टी और गजाला सिद्दीकी को 21-9, 21-12 से हराकर, जीत के साथ सफर का आगाज़ किया. मिश्रित जोड़ी के बाद किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल मुकाबले में मुराद अली को 21-7, 21-12 से मात दी।

    मिश्रित युगल मुकाबले में भारत के बी सुमित रेड्डी और अश्विनी की जोड़ी ने पहला गेम जीता. इसी के साथ भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है. वहीं पुरुष एकल में भारतीय स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने आसान जीत हासिल की. अपने विरोधी मुराद अली को 21-7 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया.

    भारतीय खिलाड़ियों का कमाल महिला एकल में देखने को मिला जहां दो बार ओलंपिक पदक जीतने वाले पीवी सिंधु ने महिला एकल में पाकिस्तान के महूर शहजाद को हराया।
    स्टार भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु के सामने पाकिस्तान की महूर शहजाद थी, लेकिन सिंधु ने आसानी से इस मैच में जीत दर्ज की. चौथा मुकाबला पुरुष युगल मुकाबला था जहां सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मुराद अली और मुहम्मद इरफान सई भाटी को 21-12, 21-9 से हराया.

    अंतिम मैच महिला युगल में भारत की तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने महूर शहजाद और गजाला सिद्दीकी की जोड़ी को 21-4, 21-5 से मात दी।

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें