Friday, November 25, 2022
More
    spot_img

    पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने कोहली पर दिया बड़ा बयान कहा, ‘जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक से कुछ नही बदलने वाला’

    भारतीय टीम अगस्त में जिम्बाब्वे का दौरा करेगी. खबरों के मुताबिक कोहली को जिम्बाब्वे दौरे पर शामिल किया जाएगा. न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने कहा विराट इस दौरे पर भले ही शतक बना लें लेकिन इससे कुछ भी बदलने वाला नही है.

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म पर लगातार बहस छिड़ी हुई है. भारतीय टीम वेस्ट इंडीज दौरे पर है. टीम मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 3-0 से अपने नाम कर ली. पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज़ आज से हो गया है. वेस्ट इंडीज दौरे के लिए कोहली को आराम दिया गया था. मैदान से दूर कोहली परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे है. कई क्रिकेट दिग्गजों का मानना है टी20 वर्ल्ड कप में समय नही रह गया है ऐसे में कोहली को आराम देना सही नहीं है.

    न्यूजीलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने कोहली पर बड़ा बयान दिया है. वेस्ट इंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा करने वाली है. भारतीय टीम अगस्त में जिम्बाब्वे का दौरा करेगी. खबरों के मुताबिक कोहली को जिम्बाब्वे दौरे पर शामिल किया जाएगा. न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने कहा विराट इस दौरे पर भले ही शतक बना लें लेकिन इससे कुछ भी बदलने वाला नही है.

    स्कॉट स्टायरिस ने ये भी कोहली के पास इस दौरे पर पाने के लिए कुछ भी नहीं है हालांकि खोने के लिए बहुत कुछ है. दरअसल स्टायरिश का मानना है कोहली को पूरी तरह से क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहिए. उन्होंने कहा ऐसे स्थिति में भारतीय चयनकर्ता और कोच राहुल द्रविड़ की भूमिका अहम हो जाती है. हालांकि पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने यह भी कहा भले ही विराट खराब फॉर्म से गुजर रहे हों, वह भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं.

    अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कोहली के बल्ले से शतक साल 2019 में आया था. करीब तीन साल से कोहली ने कोई भी शतकीय पारी नही खेली.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें