Saturday, November 12, 2022
More
    spot_img

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने राष्ट्रपत्नी कहा, अब बोले- गलती से बोल दिया, बीजेपी की मांग- सोनिया गांधी मांगे मांफी

    अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति पर दिए बयान को लेकर बीजेपी ने लोकसभा में भी जोरदार विरोध किया. बीजेपी ने कहा कि कॉन्ग्रेस आदिवासी और गरीब, महिला विरोधी है.

    देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन की अशोभनीय टिप्पणी कांग्रेस को भारी पड़ रही है. भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसे देश का अपमान बताया है. वहीं, दूसरी तरफ अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति पर दिए बयान को लेकर बीजेपी ने लोकसभा में भी जोरदार विरोध किया. बीजेपी ने कहा कि कॉन्ग्रेस आदिवासी और गरीब, महिला विरोधी है. भारी हंगामे के चलते लोकसभा को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

    बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला

    बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा है कि जब से द्रौपदी मुर्मू का नाम राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में घोषित हुआ तब से ही द्रौपदी मुर्मू कांग्रेस पार्टी की घृणा और उपहास का शिकार बनीं. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कठपुतली कहा. कांग्रेस आज भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही कि एक आदिवासी महिला इस देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद को सुशोभित कर रही हैं. सोनिया गांधी द्वारा नियुक्त नेता सदन अधीर रंजन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जो कि एक शर्मनाक बयान है. ये संबोधन उस सर्वोच्च संवैधानिक पद की गरिमा के खिलाफ है, तब भी कांग्रेस के इस पुरुष नेता ने ये घृणित कार्य किया.

    कांग्रेस मांगे मांफी

    स्मृति ईरानी ने कहा कि सोनिया गाँधी के नेतृत्व में कॉन्ग्रेसी संवैधानिक पदों पर महिलाओं को नीचा दिखाते रहे हैं. देश के पहले आदिवासी राष्ट्रपति को नीचा दिखाने वाली कॉन्ग्रेस को संसद में और भारत की सड़कों पर माफी माँगनी चाहिए. अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ के रूप में संबोधित किया, यह जानते हुए भी कि यह उस सर्वोच्च संवैधानिक पद की गरिमा को अपमानित करता है. देश जानता है कि कॉन्ग्रेस आदिवासी विरोधी, दलित विरोधी और महिला विरोधी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ ‘राष्ट्रपत्नी’ वाली टिप्पणी पर अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत भारतीय जनता पार्टी की कई महिला सांसदों ने संसद भवन में विरोध-प्रदर्शन किया.

    गलती से बोल दिया था राष्ट्रपत्नी- अधीर रंजन

    बीजेपी की ओर से विवादित टिप्पणी को लेकर माफी माँगने के बीच कॉन्ग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “माफी माँगने का सवाल ही नहीं है. मैंने गलती से ‘राष्ट्रपत्नी’ कह दिया था. सत्ताधारी दल जानबूझकर राई का पहाड़ बनाने की कोशिश कर रहा है.” वहीं कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी का कहना है कि अधीर रंजन चौधरी ने अपने इस बयान के लिए माफी माँग ली है.

    आपको बता दें कि संसद भवन परिसर में कॉन्ग्रेस का प्रदर्शन चल रहा था, तभी पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए कॉन्ग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का इस्तेमाल किया. अधीर रंजन ने कहा कि आज भी जाने की कोशिश करेंगे. इसके बाद चौधरी ने कहा कि हिंदुस्तान की राष्ट्रपति सबके लिए है. हिंदुस्तान की ‘राष्ट्रपत्नी’ सबके लिए है. हमारे लिए क्यों नहीं. अब इसी को लेकर भाजपा अब हमलावर है.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें