कई ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है राष्ट्रपति भवन, जहां रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति मुर्मू ने हिन्दी में शपथ लेने के बाद पुस्तिका में हस्ताक्षर किए. इसके साथ ही वह देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति बन गईं.

देश की 15वीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को संसद भवन के केंद्रीय सभागार में देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ ली. भारत के मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमना ने उन्हें 15वें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई. राष्ट्रपति मुर्मू ने हिन्दी में शपथ लेने के बाद पुस्तिका में हस्ताक्षर किए. इसके साथ ही वह देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति बन गईं. इसी के साथ अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के राष्ट्रपति के आवास यानि राष्ट्रपति भवन में रहेंगी. ऐसे में आइए जान लेते हैं राष्ट्रपति भवन से जुड़ी विशेष जानकारी…

राष्ट्रपति भवन में 340 कमरे

राष्ट्रपति भवन को देखें तो इसका वर्णन भारत की शक्ति, शान और सुंदरता की परिणति के रूप में किया जा सकता है. दरअसल, यह इमारत है ही इतनी खूबसूरत कि यदि कोई इसे देखे तो बस देखता ही रह जाए. राष्ट्रपति भवन वास्तुकारिता की असाधारण कल्पनाशील और दक्ष वास्तुकार सर एडविन लुट्येन्स की कृति थी. सर लुट्येन्स ने ही इस अंग्रेजी के एच आकार वाले भवन की संकल्पना की थी जो 330 एकड़ संपदा पर पांच एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है. इस भवन की कुल चार मंजिलों पर 340 कमरे हैं.

कब बनकर तैयार हुआ था राष्ट्रपति भवन ?

हजारों श्रमिकों जिनमें राजगीर, बढ़ई, कलाकार, संगतराश और कटर्स शामिल हैं, के कठिन प्रयासों से इस उत्कृष्ट कार्य को वर्ष 1929 में पूरा किया गया. भारत के वायसराय के आवास के रूप में मूल रूप से निर्मित, राष्ट्रपति भवन में इसके नाम, निवास और प्रयोजन के मामले में अनेक परिवर्तन किए गए हैं. भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति, आर. वेंकटरमण ने ठीक ही कहा है, ‘प्रकृति और मनुष्य, चट्टान और वास्तुकला को जितने शानदार ढंग से राष्ट्रपति भवन की उत्कृष्ट बनावट में सम्मिश्रित किया गया है उतना शायद किसी और कार्य में नहीं किया गया है.’

इस इमारत को कब मिला ”राष्ट्रपति भवन” का नाम ?

जब इसे निर्मित किया गया तो इसे वायसराय का आवास कहा गया. 15 अगस्त 1947 को जब भारत स्वतंत्र हुआ तो इस भवन को सरकारी आवास में परिवर्तित कर दिया गया. अंतत: राष्ट्रपति, डॉ. राजेंद्र प्रसाद के कार्यकाल के दौरान इस भवन का नाम राष्ट्रपति भवन कर दिया गया.

कई ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है यह भवन

बता दें, राष्ट्रपति भवन न केवल भारत के स्वतंत्रता संग्राम का दर्शक रहा है, बल्कि यह भारत के राजनीतिज्ञ स्वरूप होने का भी साक्षी है. यह वायसराय लार्ड इरविन के गृह के रूप में भी रहा और उसके पश्चात लार्ड माउंटबेटन, जो अंतिम ब्रिटिश वायसराय और 1947 में स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल थे, के और अन्य वायसरायों के गृह के रूप में भी रहा. लार्ड माउंटबेटन ने 1947 में राष्ट्रपति भवन के केंद्रीय गुंबद के नीचे पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को शपथ दिलाई थी. सी. राजगोपालाचारी, प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल ने भी 21 जून, 1948 को केंद्रीय गुंबद के नीचे शपथ ली और सरकारी आवास जैसा कि उस समय इसे कहा जाता था, में रहने वाले वे प्रथम भारतीय थे.

आलीशान प्रेजीडेंसियल पैलेस की शान में कैसे जुड़ी सादगी ?

गौरतलब हो, इस आलीशान प्रेजीडेंसियल पैलेस की शान को सी. राजगोपालाचारी के मामूली इशारे पर सादगी प्रदान की गई है. वायसराय के कमरे को रहने के लिहाज से अत्यंत शाही देखकर वह अपने व्यैक्तिक प्रयोजन से लिए छोटे कमरों में (जो अब राष्ट्रपति का फैमिली विंग कहा जाता है) आ गए. भवन में रहने वाले बाद के सभी निवासियों द्वारा भी ऐसा ही किया गया. भूतपूर्व वायसराय के कमरों को राज्यों और सरकार के प्रमुखों और उनके प्रतिनिधिमंडल जो भारत की राजकीय यात्रा पर आते हैं, के ठहरने के लिए गेस्ट विंग के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है. भारत के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने 1950 में राष्ट्रपति भवन को अपना आवास बनाया.

राष्ट्रपति भवन के पहले दर्शक थे महात्मा गांधी

यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि स्वतंत्र भारत के राजनीतिक प्रमुखों से भी पहले महात्मा गांधी तत्काल नव निर्मित वायसराय के आवास (राष्ट्रपति भवन) के पहले दर्शक थे. उस समय वायसराय ने उन्हें एक बैठक के लिए आमंत्रित किया था जिसपर विंस्टन चर्चिल असहमत थे. इसके बावजूद महात्मा गांधी ब्रिटिश नमक के विरुद्ध आंदोलन के प्रतीक के रूप में अपनी चाय में डालने के लिए नमक अपने साथ लेकर गए. महात्मा गांधी और लॉर्ड इरविन के बीच बैठकों का क्रम अंतत: प्रसिद्ध गांधी-इरविन समझौता में पूरा हुआ जिसपर 05 मार्च 1931 को हस्ताक्षर हुए.

राष्ट्रपति भवन के निर्माण लगा कितना समय ?

राष्ट्रपति भवन के निर्माण में सत्रह वर्ष से अधिक समय लगा. तत्कालीन गवर्नर जनरल तथा वायसराय लॉर्ड हॉर्डिंग के शासन काल में इसका निर्माण कार्य आरंभ हुआ था. वे चाहते थे कि इमारत चार वर्ष में पूरी हो जाए. लेकिन 1928 के शुरू में भी इमारत को अंतिम रूप देना असंभव था. तब तक प्रमुख बाहरी गुंबद बनना शुरू भी नहीं हुआ था. यह विलंब मुख्य रूप से प्रथम विश्व युद्ध के कारण हुआ था. अंतिम शिलान्यास भारत के वायसराय और गवर्नर जनरल लॉर्ड इरविन ने किया और वह 6 अप्रैल, 1929 को नवनिर्मित वायसराय हाऊस के प्रथम आवासी बने.

- Advertisement -spot_img

अन्य ख़बरें

- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें