फिल्मी पर्दे पर सबसे ज्यादा हाजिरी देने वाले कलाकार अक्षय कुमार लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. अपनी फिल्मों के अलावा एक्टर आयकर के मामले में अत्यधिक राशि का भुगतान करने के लिए भी जाने जाते हैं. आपको बता दें कि एक्टर ने 2017 में लगभग 29.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जिससे उन्हें कई वर्षों तक सबसे अधिक टैक्स पेयर का खिताब मिला. अक्षय को एक बार फिर आयकर विभाग द्वारा सम्मान पत्र के साथ सम्मानित किया गया है. फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर को सबसे अधिक करदाताओं में से एक बताया गया है.
फिलहाल एक्टर इन दिनों यूके में शूटिंग के लिए व्यस्त हैं, अक्षय टीनू देसाई की बायोपिक ‘कैप्सूल गिल’ की तैयारियों में जुटे हैं. फिल्म की कहानी मुख्य खनन इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के बारे में है, जिन्होंने 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में एक बाढ़ कोयला खदान में फंसे 64 खनिकों की जान बचाई थी. हालांकि एक्टर की गैरमौजदगी में उनकी टीम को प्रसंशा पत्र मिला. पिंकविला की एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय पिछले 5 सालों में बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले शख्स के तौर पर राज कर रहे हैं.
वहीं अगर अक्षय के प्रोजेक्ट्स को लेकर बात करें तो एक्टर आनंद एल राय के निर्देशन में बनी रक्षा बंधन की रिलीज़ के लिए कमर कस रहे हैं. यह एक हिंदी-कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जो 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में आएगी. अक्षय कुमार भूमि पेडनेकर, सीमा पाहवा, सहजमीन कौर और दीपिका खन्ना के साथ नजर आएंगे. उनकी लिस्ट में कई और प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं जैसे- राम सेतु, कठपुतली, सेल्फी, ओएमजी 2 और कैप्सूल गिल.