हरियाणा के नूंह में DSP सुरेंद्र सिंह को डंपर से कुचलकर मारे जाने की घटना के बाद झारखंड के राँची में भी महिला दरोगा को पिकअप से कुचलकर मार डाला गया. खबरों के मुताबिक, महिला दरोगा को देर रात जानवरों की अवैध तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद महिला दरोगा ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप को रुकने के लिए हाथ दिया. पुलिस को देख तस्करों ने पिकअप महिला दरोगा पर चढ़ा दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. महिला पुलिसकर्मी की पहचान संध्या टोपनो के तौर पर हुई है.
तस्करों ने महिला दरोगा पर चढ़ाया पिकअप
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार 20 जुलाई 2022 रात 3 बजे के आसपास की है. तुदुपना में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान दरोगा संध्या टोपनो ने एक पिकअप वैन को आते देख उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन, ड्राइवर ने गाड़ी को रोकने की बजाय उसे दरोगा के ऊपर चढ़ाया और फिर वहाँ से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी पहुँचे. उन्होंने संध्या को रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. बता दें कि संध्या टोपनो 2018 बैच की दरोगा थीं और वर्तमान में तुपुदाना ओपी के प्रभारी पद पर तैनात थीं.
पिकअप चालक गिरफ्तार
SSP राँची ने कहा है कि SI संध्या को मारने वाले गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया गिया है. तस्करों ने महिला पुलिकर्मी को मारने के बाद वाहन इतनी तेज रफ्तार में भगाया कि वह रिंग रोड पर पलट गया. इसके बाद गाड़ी से कई तस्कर निकलकर भागे. हालाँकि पुलिस ने गाड़ी चलाने वाले को हिरासत में ले लिया है और वाहन को जब्त कर लिया. बाकी आरोपितों की तलाश जारी है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने इस घटना को लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा है कि जब से राज्य में हेमंत सोरेन सरकार आई है उसके बाद से गौ तस्करी की राज्य में वृद्धि हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में बैठे लोग पूरी तरह उन्हें समर्थन देते हैं उनका संरक्षण करते हैं जिनके कारण कानून व्यवस्था चरमराई हुई है और तुपुदाना की घटना जंगलराज की ओर बढ़ता एक उदाहरण है. उन्होंने चेतावनी देते हुए सरकार से कहा कि या तो गौ तस्करी पर रोक लगाई जाए वरना जनता के क्रोध को झेलने के लिए तैयार हो जाएं.