बिहार के सीतामढ़ी में उदयपुर जैसी घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई. सीतामढ़ी जिले में एक युवक को बीच बाजार दौड़ा-दौड़ा कर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया. खबरों के मुताबिक, बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का वीडियो देखने के कारण उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. फिलहाल पुलिस इससे इनकार कर रही है. घायल युवक की पहचान अंकित झा के तौर पर हुई है.
चाकू से किया गया हमला
मामला 16 जुलाई 2022 का है. घायल युवक अंकित नानपुरा क्षेत्र के बहेरा गाँव का रहने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार अंकित एक पान की दुकान पर था. तभी आरोपी बिलाल वहाँ अपने साथियों के साथ आया. कथित तौर पर वे अंकित को नूपुर शर्मा का वीडियो देख भड़क गए थे. पहले अंकित के मुँह पर सिगरेट का धुआँ फेंकने लगे. अंकित ने इसका विरोध किया तो बिलाल ने अपने साथियों के साथ उस पर चाकुओं से हमला कर दिया. हमलावरों ने अंकित को 6 बार चाकू से गोदा दिया. जिसके बाद खून से लथपथ अंकित को अस्पताल ले जाया गया. गंभीर हालत देख अंकित को दरभंगा के डीएसीएच में रेफर कर दिया गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही पुलिस पर मामले को दबाने के आरोप भी लग रहे हैं. खबरों की माने तो घायल अंकित के परिजनों ने जो पहली शिकायत दी थी, उसमें नूपुर शर्मा का जिक्र था. लेकिन पुलिस ने पूर्व बीजेपी प्रवक्ता का नाम हटाने के बाद ही इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की.
दो आरोपी गिरफ्तार
वहीं, पुलिस घटना में नूपुर शर्मा के कनेक्शन से साफ इनकार कर रही है. पुलिस ने नशे के कारण आपसी विवाद में हुई घटना बताया है. इस मामले में नानपुर के गौरा उर्फ मोहम्मद निहाल, मोहम्मद बिलाल सहित 5 लोग आरोपित हैं. पुलिस ने बताया है कि मामले से संबंधित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है.