तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर भारत ने शानदार जीत हासिल की. मैनचेस्टर वनडे में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से रौंदा. इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 261 रनों का लक्ष्य रखा. भारतीय टीम ने पांच विकेट व 47 गेंदें शेष रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
सीरीज निर्णायक मुकाबले में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने शतकीय पारी खेली वहीं हार्दिक पांड्या के बल्ले से शानदार 71 रनों की पारी आई. दोनो खिलाड़ियों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. इस साझेदारी के चलते दोनो के नाम वनडे क्रिकेट में खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
भारत के लिए पांचवें विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी के मामले में पांड्या पंत की जोड़ी चौथे स्थान पर पहुंच गई है. दोनो खिलाड़ियों के बीच 133 रनों की शतकीय साझेदारी हुई. इस मामले में सुरेश रैना और एमएस धोनी की जोड़ी शीर्ष पर है. साल 2011 में दोनो खिलाड़ियों के बीच 169 रनों की साझेदारी हुई थी. इसके बाद 2014 में 144 रनों की पार्टनरशिप हुई.
113 गेंदों का सामना करते हुए ऋषभ पंत ने नाबाद 125 रनों की पारी खेली. इस पारी में 16 चौके व दो छक्के शामिल रहे. जबकि हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 71 रन बनाए. भारतीय टीम ने यह मुकाबला 42.1 ओवरों में जीत कर सीरीज अपने नाम की.