भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार 7 जुलाई 2022 को हरियाणा IT सेल प्रभारी अरुण यादव को उनके पद से हटा दिया है. फिलहाल पार्टी ने इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि सोशल मीडिया पर उनका 2017 का एक ट्वीट वायरल हुआ था, जिसके चलते उन पर कार्रवाई की माँग हो रही थी. पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम पर साल 2017 के उनके एक विवादित ट्वीट को लेकर उन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है.
सोशल मीडिया पर वायरल किया गया ट्वीट
बता दें, ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर गिरफ्तारी के बाद अरुण यादव के इस ट्वीट को वायरल किया गया. जिसके बाद अरुण की भी गिरफ्तारी की मांग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. हरिणाया बीजेपी की तरफ से प्रेस नोट जारी कर कहा गया कि हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनकड़ जी द्वारा प्रदेश आईटी प्रमुख श्री अरुण यादव जी को तुरंत प्रभाव से पद मुक्त किया जाता है. हालांकि इस पत्र में अरुण यादव को हटाने के पीछे के कारण का कोई जिक्र नहीं किया गया है.
27 को गिरफ्तार हुआ था जुबैर
गौरतलब है कि मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने बीते 27 जून को हिरासत में लिया था. जुबैर में विदेश से पैसे लेने का भी आरोप लगा था. इसके बाद जुबैर पर यूपी में 4 जुलाई को एक और केस दर्ज किया गया था. फिलहाल जुबैर ने जमानत के लिए सुप्रीम अदालत का दरवाजा खटखटाया है.
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के चलते प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था. और दिल्ली में पार्टी के नेता रहे नवीन जिंदल को पार्टी से निकाल दिया था. नूपुर शर्मा की टिप्पणियों पर कई अरब देशों ने गहरी आपत्ति जताई थी और तत्काल कार्रवाई की मांग की थी.