Monday, November 7, 2022
More
    spot_img

    कभी बुमराह के पास जूते खरीदने के भी पैसे नहीं थे, अब करेगें टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी

    बुमराह की क्रिकेटिंग जर्नी संघर्षों से भरी रही

    टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 35 साल बाद किसी तेज गेंदबाज को कप्तानी सौंपी गई है. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रोहित की गैरमौजूदगी में टीम का कप्तान चुना गया है. आखिरी बार भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले तेज गेंदबाज थे कपिल देव जिन्हें 1987 में कप्तान के पद से हटा दिया गया था. कपिल देव के बाद किसी भी तेज गेंदबाज को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी नहीं मिली.

    रोहित शर्मा की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आने पर जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह टीम का नेतृत्व करेंगे. बुमराह की क्रिकेटिंग जर्नी संघर्षों से भरी रही है और यह भावुक कर देने वाली है. कप्तान के रूप में बुमराह जब मैदान पर होंगे तब जाहिर तौर पर उन्हें अपने संघर्षों की कहानी जरूर याद आएगी.

    जूते खरीदने के भी पैसे नहीं थे अब करेंगे टीम का नेतृत्व
    5 साल की छोटी सी उम्र में बुमराह के सिर से पिता का साया उठ गया. आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन से बात करते हुए बुमराह की मां दलजीत बुमराह ने बताया था कि जब वह सोती थी तो बुमराह अपनी गेंदों से उन्हें परेशान करते थे. उनकी मां ने बताया कि बचपन से ही उन्हें क्रिकेट से काफी लगाव था. उस समय बुमराह ने बताया कि उनके पास सिर्फ 1 जोड़ी जूते और एक ही टीशर्ट हुआ करता था जिसे वह हर दिन धोकर पहनते थे.

    35 साल बाद तेज गेंदबाज को मिली कप्तानी
    जसप्रीत बुमराह पिछले 35 सालों में भारतीय टेस्ट टीम का नेतृत्व करने वाले पहले तेज गेंदबाज होंगे. उनसे पहले कपिल देव टेस्ट की कप्तानी करने वाले तेज गेंदबाज थे. 1987 में कपिल देव को कप्तानी के पद से हटा दिया गया था. भारतीय टीम ने 1932 में अपना पहला मुकाबला खेला था और क्रिकेट के इस फॉर्मेट में भारतीय टीम का नेतृत्व करने वाले जसप्रीत बुमराह 36वें क्रिकेटर होंगे.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें