एकमात्र टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना के चलते मुकाबले से बाहर हो गए हैं. वह फिटनेस टेस्ट नहीं पास कर पाए. उनकी जगह टीम की कमान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लोगों को यह जानकारी दी. बीसीसीआई ने बताया कि रोहित शर्मा फिटनेस पास नहीं कर पाए हैं और ऐसे में वह एकमात्र टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं. रोहित की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम का नेतृत्व तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करेंगे. साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम का उप कप्तान बनाया गया है.
पिछले साल भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली गई थी. आखिरी टेस्ट मुकाबला कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया था जो कि कल एजबेस्टन में खेला जाएगा. भारतीय टीम 2-1 से सीरीज में आगे हैं.
1 जुलाई से शुरू होगा मुकाबला
भारतीय टीम व इंग्लैंड टीम के बीच स्थगित टेस्ट मैच कल से बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाएगा. इसके बाद अगर रोहित शर्मा वापसी करते हैं तो उनकी कप्तानी में भारतीय टीम 3 एकदिवसीय मुकाबले व तीन टी-20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी. टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.वहीं वनडे और टी-20 मुकाबलों के लिए टीम की घोषणा अभी नहीं हुई है.
मयंक अग्रवाल को किया गया है शामिल
कोरोना संक्रमण के चलते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एकमात्र टेस्ट मुकाबले से बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में आइसोलेशन में है. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया है. अग्रवाल को बैकअप ओपनर के रूप में टीम में जगह मिली है.
टेस्ट मैच के लिए चयनित भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),केएस भरत( विकेटकीपर),मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा,रविचंद्रन अश्विन,शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी,प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.