सूबे की योगी सरकार प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में अलीगंज स्थित आईटीआई में गुरुवार 30 जून को वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत आईटीआई, कौशल विकास मिशन लखनऊ मंडल और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहयोग से आयोजित हुए इस रोजगार मेले में 120 कंपनियों ने हिस्सा लिया.
गुरुवार को राज्य मंत्री व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, कपिल देव अग्रवाल ने रोजगार मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर फिक्रमंद है. प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं. रोजगार मेला युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक बड़ा मंच है. साथ ही उन्होंने युवाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
बता दें, रोजगार मेले में 5000 पदों के लिए हजारों की संख्या में अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इस रोजगार मेले में सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि बिहार और उत्तराखंड के अभ्यार्थी भी पहुंचे. चयनित अभ्यार्थियों को कंपनियों के द्वारा 10 से 25 हजार रुपए प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा.
इस रोजगार मेले में ITI, डिप्लोमा उत्तीर्ण के साथ कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों ने भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया. प्लेसमेंट सेल के कार्य निदेशक एसपी निगम ने बताया की रोजगार मेले में 3 हजार से ज्यादा बच्चों का सलेक्शन हो चुका है. शाम तक लक्ष्य पूरा हो जाएगा.
रोजगार मेले में आए छात्रों का कहना था कि सरकार बिना किसी भेदभाव के नौकरी दे रही है. गरीबों को भी मौका मिल रहा है. हमे रोजगार चाहिए मौजूदा सरकार यही कर रही है. बस कुछ लोग प्रदेश में हिन्दू मुस्लिम की राजनीति फैलाकर माहौल बिगाड़ रहे हैं.