अमेरिकन एक्ट्रेस ‘क्रिमनल माइंड्स’ जैसे प्रोजेक्ट्स से जानी जाने वाली मैरी मारा 61 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की मौत नदी में डूबने से हुई है। मैरी मारा की मौत की खबर से फैंस को झटका लगा है। सभी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नदी में स्विमिंग करने पहुंची थीं मारा, डूबने से हुआ हादसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क पुलिस ने इस मामले में बताया है कि वे ‘केप विंसेंट की स्टीफन लॉरेंस’ नदी में स्विमिंग करने पहुंची थीं, जहां डूबने के कारण उनकी मौत हो गई। रविवार की सुबह पुलिस ने मैरी मारा का शव नदी से बरामद किया
शरीर पर नहीं थे एक भी चोट के निशान
पुलिस लगातार इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं, हालांकि पुलिस का कहना है कि एक्ट्रेस के शरीर पर एक भी चोट का निशान नही है। जिसके चलते शुरुआती जांच के मुताबिक मारा की मौत का कारण स्विमिंग के दौरान डूबने को ही बताया जा रहा है।
फिल्मी करियर का सफर
मैरी मारा का जन्म 21 सितंबर 1960 को हुआ था। मारा ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। मैरी मारा एक अमेरिकन एक्ट्रेस थीं, वे न्यूयॉर्क की ही रहने वाली हैं। वहीं मारा ने 1992 में ‘लव पोशन नंबर 9’ से अपना फिल्मी डेब्यू किया था और उसी साल ‘मिस्टर सैटरडे नाइट’ में बिली क्रिस्टल की बेटी के रूप में दिखाई दीं थीं। मैरी मारा ने फिल्मों के अलावा टीवी इंडस्ट्री में भी अपने काम से खूब नाम कमाया था।