महाराष्ट्र में राजनीतिक उठा-पटक के बीच भाजपा और शिवसेना की आज बैठक होने वाली है. गुवाहाटी में डेरा डाले शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने पार्टी को एक और झटका दिया है. उन्होंने अब शिवसेना के 38 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है. शिंदे ने एक पत्र जारी किया है इस पत्र में सभी 38 विधायकों के हस्ताक्षर भी हैं.
आपको बता दें, महाराष्ट्र में पल-पल बदल रही राजनीति पर बीजेपी आलाकमान की पैनी नजर बनी हुई है. बीजेपी आज एक बड़ी बैठक करने जा रही है. इसमें भाजपा के सहयोगी दल शामिल होंगे. वहीं, सीएम उद्धव ठाकरे ने भी आज 1 बजे सेना भवन में सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणियों की बैठक बुलाई है. ठाकरे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि “आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. इस बैठक में कई निर्णय लिए जाएंगे. हमने इस पार्टी के लिए खून और पसीना बहाया है. कोई भी इसे नुकसान नहीं पहुंचा सकता. उद्धव ठाकरे के पीछे हजारों से ज्यादा शिवसैनिक है. हम एकजुट हैं. हमारे साथ दूर-दराज के जिलों से आए शिवसैनिक हैं और वे सिर्फ आदेश का इंतजार कर रहे हैं.”
साथ ही शिवसेना नेता संजय राउत ने एक ट्वीट कर महाराष्ट्र की जनता से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि धन या पद या वैभव के लिए अत्यधिक चिंता करने वालों से सावधान रहें. किसी दिन तुम एक ऐसे व्यक्ति से मिलोगे जो इनमें से किसी भी चीज की परवाह नहीं करता, तो आपको पता चल जाएगा कि आप कितने गरीब हैं.
वहीं, दूसरी तरफ गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल में शिवसेना के बागी विधायक एक अहम बैठक करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने यह बैठक बुलाई है. इस मीटिंग में विधायक आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. बता दें कि शिंदे गुट के विधायकों ने कहा है कि अगर उन्हें मुंबई बुलाया जाता है तो वे जाने के लिए तैयार हैं.