Monday, November 7, 2022
More
    spot_img

    महाराष्ट्र: उद्धव का हर पैंतरा फेल, बागी शिंदे के समर्थन में 42 विधायक के साथ कुछ सांसद भी

    शिंदे के समर्थन में लगातार बढ़ती विधायकों की संख्या उद्धव सरकार के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है. खबरों के मुताबिक, तीन शिवसेना सांसद भी बीजेपी और शिंदे गुट के संपर्क में बताए जा रहे हैं.

    महाराष्ट्र की सियासत में आज और गहमा-गहमी बढ़ सकती है. गुवाहाटी में डेरा डाले एकनाथ शिंदे के पास 7 और विधायकों के पहुंचने की खबर है. दावा है कि उनके साथ अब कुल 42 विधायक हैं. शिंदे के समर्थन में लगातार बढ़ती विधायकों की संख्या उद्धव सरकार के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है. खबरों के मुताबिक, तीन शिवसेना सांसद भी बीजेपी और शिंदे गुट के संपर्क में बताए जा रहे हैं. जिसमें भावना गवली, रामटेक कृपाल तुमने और राजेंद्र गावित का नाम शामिल है.

    शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने एक दावे में कहा है कि उनको शिवसेना के 42 विधायकों का समर्थन मिलेगा. साथ ही शिंदे ने डिप्टी स्पीकर को लिखा है कि वह शिवसेना के विधायक दल के असली नेता हैं. खबरों के मुताबिक, शिंदे के साथ शिवसेना के 37 विधायक हैं. गुरुवार सुबह शिवसेना के दो और विधायक गुवाहाटी पहुंचे हैं.

    वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया है कि गुवाहाटी में मौजूद 20 विधायक उनकी तरफ हैं. राउत ने कहा कि आज भी हमारी पार्टी मजबूत है. हमारे संपर्क में लगभग 20 विधायक हैं. जब वे मुंबई आएंगे तब इस बात का खुलासा होगा कि किस दबाव में उन्होंने हमारा साथ छोड़ा. जो ED के दबाव में पार्टी छोड़ता है वह बालासाहेब का भक्त नहीं हो सकता.

    बीते बुधवार को भी महाराष्ट्र में हाईवोल्टेज सियासी ड्रामा देखने को मिला. दिनभर सियासी उठापटक के बाद शाम को सीएम उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री आवास छोड़कर मातोश्री अपने घर पहुंच गए. बुधवार को उद्धव ठाकरे ने फेसबुक पर लाइव आकर शिवसेना के बागी विधायकों को सीधा संदेश दिया. इस दौरान उद्धव ने कहा कि कोई गद्दारी करने की जगह सीधे आकर उसने बात करे. अगर पार्टी नेता कहें तो वे इस्तीफा देने को तैयार हैं. फिलहाल ठाकरे ने सीएम पद नहीं छोड़ा है. वहीं, उद्धव के बयान के बाद बागी शिंदे ने ट्वीट कर कहा है कि महाविकास अघाड़ी बेमेल का गठबंधन है, जिसे खत्म करना चाहिए.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें