भारतीय ऑलराउंडर रुमेली धर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास

रुमेली ने भारत के लिए 4 अंतराष्ट्रीय टेस्ट मैच, 78 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों व 18 टी -20 अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

भारतीय पेस ऑलराउंडर रुमेली धर ने बुधवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा कर दी है. भारतीय क्रिकेट टीम की कई महत्वपूर्ण जीत में रुमेली का अहम योगदान रहा. उन्होंने 15 सालों तक राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व भी किया.

रुमेली भारत के लिए 4 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच, 78 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों व 18 टी -20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों का हिस्सा रहीं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए बॉलिंग व बैटिंग दोनो में ओपनिंग करने का रिकॉर्ड भी रुमेली के ही नाम है. यह कारनामा उन्होंने भारत के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2012 में किया था.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए रूमेली धर ने लिखा,“मेरे क्रिकेट करियर के 23 साल, जो पश्चिम बंगाल के श्यामनगर से शुरू हुआ था, आखिरकार समाप्त हो गया है क्योंकि मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करती हूं. यात्रा उतार-चढ़ाव के साथ लंबी रही है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करना, 2005 में विश्व कप फाइनल खेलना और साथ ही ब्लू जर्सी में महिलाओं का नेतृत्व करना मेरे लिए न भूलने वाली उपलब्धियां रहीं”.

रुमेली ने टेस्ट क्रिकेट में 29.50 की औसत से 236 रन बनाए, वहीं 21.75 की औसत से 8 विकेट झटके. एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में रुमेली ने 19.61 की औसत से 961 रन बनाए जिनमें 6 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं, गेंद से 27.38 की औसत से 63 विकेट झटके. टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में रुमेली ने 18.71 की औसत से 131 रन बनाए जिसमें सर्वश्रेष्ठ 66 रन रहा जबकि गेंद से 23.30 की औसत से 13 विकेट लिए.

- Advertisement -spot_img

अन्य ख़बरें

- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें