महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है. एकनाथ शिंदे के बवाल के बाद उद्धव सरकार पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ 40 विधायकों का सहयोग है. साथ ही 7 निर्दलीय विधायक भी शिंदे के साथ हैं. जानकरी के मुताबिक शिंदे 21 जून को विधायकों के साथ पहले सूरत में रुके थे. लेकिन अब वह बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी पहुंच गए हैं. यहां वे रैडिसन ब्लू होटल में रुके हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने आज कैबिनेट मीटिंग बुलाई है.
शिवसेना के 40 विधायक मेरे साथ- एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे ने मीडिया में बयान दिया है कि शिवसेना के 40 विधायक मेरे साथ है. हम लोग बालासाहेब के हिंदुत्व को आगे लेकर जाएंगे. हमने बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को नहीं छोड़ा. हम बालासाहेब के हिंदुत्व का अनुसरण कर रहे हैं और इसे आगे भी लेकर जाएगें. उन्होंने कहा कि उन्हें उन्हें मुख्यमंत्री पद का लालच नहीं है. वह बस बालासाहेब के विचार को आगे बढ़ा रहे हैं.
उद्धव सरकार के लिए बड़ा झटका
शिंदे के दावे के मुताबिक शिवसेना के 55 में से 40 विधायक उनके साथ हैं. ऐसे में अगर शिंदे ने 40 विधायकों को अपनी तरफ कर लिया है तो यह ठाकरे सरकार के लिए बहुत बड़ा झटका है.
क्या गिर जाएगी महाराष्ट्र में सरकार?
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कुल विधायकों की संख्या 288 है. इनमें भाजपा के पास अभी 106, शिवसेना पर 55, एनसीपी पर 52, और कॉन्ग्रेस पर 42 सीटें हैं. बहुमत के लिए किसी भी दल को 144 सीटें चाहिए. साल 2019 के चुनाव में भाजपा से अलग होकर शिवसेना ने कॉन्ग्रेस-NCP के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. लेकिन अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र में BJP को सरकार बनाने के लिए 30-32 विधायकों की जरूरत है. अगर ऐसे में शिंदे भाजपा को समर्थन दे देते हैं तो उद्धव सरकार गिर जाएगी. यही कारण है कि लगातार उद्धव सरकार इन सभी नेताओं को मनाने का प्रयास कर रही है.