महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं. खबरों के मुताबिक शिवसेना के सीनियर नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे ने बागी तेवर अपना लिए हैं. महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव के बाद एकनाथ शिंदे अचानक गायब हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक एकनाथ 20 से अधिक विधायकों के साथ गुजरात पहुंचे हैं. यहां वे एक होटल में रुके हुए हैं. जिसमें शिवसेना के 15 विधायक वहीं अन्य छोटी पार्टियों के 10 विधायक शामिल हैं. दोपहर 2 बजे करीब शिंदे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.
सियासी तूफान के बीच राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोई भूकंप नहीं आएगा. कुछ विधायकों को गुमराह किया गया है, जिससे संपर्क नहीं हो पा रहा. उन्होंने कहा कि सूरत में जो विधायक हैं, उन्हें आने नहीं दिया जा रहा है. राउत ने कहा कि सबकी घेराबंदी कर दी गई है. सभी विधायक आना चाहते हैं और वे हर संघर्ष में शिवसेना के साथ रहे हैं. मैं एकनाथ शिंदे को जानता हूं. वह मेरे भाई हैं. वह सच्चे शिवसैनिक हैं. वह बिना किसी शर्त के वापस आ जाएंगे.
गौरतलब है कि सोमवार 20 जून को MLC चुनाव में शिवसेना के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी. जिसके चलते पार्टी को नुकासना हुआ. नतीजों में बीजेपी ने बाजी मारी. बीजेपी के 5 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. जबकि NCP और शिवसेना के 2-2 उम्मीदवारों की जीत मिली. वहीं एक सीट कांग्रेस के खाते में गई.
आपको बता दें कि बीजेपी के पास विधानसभा में 106 विधायक हैं. निर्दलियों को मिलाकर यह संख्या 113 पहुंच रही थी. लेकिन राज्यसभा चुनाव में उसे 123 वोट मिले तो MLC चुनाव में 134 वोट मिले हैं. इस तरह से शिंदे की खुलकर बगावत से सीएम उद्धव ठाकरे के सामने बड़ा सियासी संकट खड़ा हो गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एकनाथ शिंदे एनसीपी और शिवसेना गठबंधन के बीच आई दूरियों और दिक्कतों पर बात करेंगे. वह उद्धव ठाकरे से फिर से बीजेपी के साथ आकर सरकार बनाने की गुजारिश भी कर सकते हैं. शिंदे के बगावती सुर के बाद अब राजनीतिक बयान भी तेज हो गए हैं. बीजेपी विधायक शिवेंद्रराजे भोसले ने कहा है कि महाराष्ट्र में जल्द ही देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार होगी. वह बोले कि अब हलचल शुरू हुई है. यह सिर्फ शुरुआत है. बता दें इन राजनीतिक हलचल के बीच बीजेपी की दिल्ली में एक अहम बैठक भी हुई है. यहां अमित शाह जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं.