Monday, November 7, 2022
More
    spot_img

    बिहार में नई सेना भर्ती प्रक्रिया का विरोध शुरू, ट्रेंन पर फेंके गए पत्थर, सड़क को किया जाम

    अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं का कहना है कि महज 4 साल के लिए भर्ती किया जाना रोजगार के अधिकार का हनन करना है.

    14 जून को केंद्र सरकार की ओर से 4 साल के लिए युवाओं को अग्निवीर के तौर पर भर्ती करने वाली योजना का विरोध शुरू हो गया है. बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में बक्सर में युवाओं ने ट्रेंन पर पत्थर फेंके तो वहीं मुजफ्फरपुर में युवा सड़कों पर उतर आए. जानकारी के मुताबिक पटना जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पर पथराव किया गया.

    वहीं, प्रदर्शनकारी युवाओं ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पास चक्कर चौक पर हंगामा किया. सदर थाना के पास भगवानपुर गोलम्बर पर भी बड़ी संख्या में युवक जुटे हैं. एनएच 28 को जाम कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासन उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा है.

    अग्निवीर योजना का विरोध कर रहे युवाओं का कहना है कि महज 4 साल के लिए भर्ती किया जाना रोजगार के अधिकार का हनन करना है. बता दें कि मंगलवार को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने दिल्ली में इस स्कीम का ऐलान किया था. इस स्कीम के तहत 17.5 साल से अधिक और 21 साल तक की आयु के युवाओं को अग्निवीर के तौर पर भर्ती किया जाएगा और उन्हें 4 साल के लिए नौकरी मिलेगी.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें