IPL 2023-2027 के मीडिया राइट्स बेच कर BCCI को भारी कमाई हुई है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बता दें, टीवी राइट्स ‘स्टार नेटवर्क’ की झोली में गया है. वहीं डिजिटल राइट्स के लिए ‘Viacom 18’ ने बाजी मारी है. कुल 410 मैचों के लिए ये ई-ऑक्शन हुआ.
IPL दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्पोर्ट्स लीग बन गया है. कुल 48,390 करोड़ रुपए में इसके राइट्स बिके हैं. BCCI के सचिव जय शाह ने कहा कि आज के समय में IPL विकास का पर्यायवाची बन गया है. स्टार इंडिया ने 23,575 करोड़ रुपए में लीग के मीडिया राइट्स खरीदे. इस हिसाब से देखें तो कंपनी ने हर मैच के लिए 57.50 करोड़ रुपए का भुगतान किया है.
वहीं, IPL के डिजिटल राइट्स 23,758 करोड़ रुपए में ‘Viacom 18’ ने खरीदे. जय शाह ने कहा कि ‘स्टार इंडिया’ की बोली महामारी के बावजूद BCCI की संगठनात्मक क्षमता को दिखाता है.