Saturday, November 12, 2022
More
    spot_img

    मोदी सरकार का युवाओं को बड़ा तोहफा, अगले 18 महीनों में होंगी 10 लाख भर्तियां

    प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से ट्वीट करके बताया गया कि अगले डेढ़ साल यानी कि 18 महीनों में सरकार अलग-अलग विभाग में लोगों को 10 लाख नौकरियाँ देगी.

    केंद्र की मोदी सरकार बेरोजगार लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. वहीं अब मोदी सरकार ने लोगों को रोजगार देने के क्रम में बड़ी घोषणा की है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से ट्वीट करके बताया गया कि अगले डेढ़ साल यानी कि 18 महीनों में सरकार अलग-अलग विभाग में लोगों को 10 लाख नौकरियाँ देगी.

    पीएमओ इंडिया ने इस संबंध में ट्वीट कहा, “प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों की समीक्षा की और निर्देश दिया है कि मिशन मोड में अगले डेढ़ वर्षों में दस लाख लोगों की भर्ती की जाए.”

    आपको बता दें कि बीते साल केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में बताया था कि केंद्र सरकार के विभागों में 1 मार्च, 2020 तक 8.72 लाख पद खाली थे. अब ऐसे में साफ है कि फिलहाल यह रिक्त पद बढ़कर 10 लाख के करीब हो गया होगा, जिन पर भर्ती के लिए समीक्षा के बाद पीएम मोदी ने आदेश दे दिया है.

    गौरतलब है कि, केंद्र सरकार में नौकरी की भर्ती के लिए दो संगठन हैं. पहला- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और दूसरा कर्मचारी चयन आयोग (SSC). देश के कई राज्यों में पिछले दिनों कई युवा लंबे समय से सरकारी नौकरियों की माँग कर रहे थे. कई जगह इनके लिए प्रदर्शन भी हुए थे. ऐसे में मोदी सरकार का यह फैसला उनके लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें