राम मंदिर और श्रीकृष्ण जन्मस्थान के क्षेत्र में योगी सरकार ने शराब बिक्री पर लगाई रोक

सीएम योगी आदित्यनाथ के इस फैसले के बाद राम की नगरी अयोध्या में राममंदिर और मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के आसपास क्षेत्र में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

लखनऊ: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने प्रदेश में दो शहरों के धार्मिक स्थलों के क्षेत्र में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के इस फैसले के बाद राम की नगरी अयोध्या में राममंदिर और मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के आसपास क्षेत्र में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बुधवार को श्रीराम मंदिर क्षेत्र में आने वाली सभी शराब दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं.

वहीं, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के आसपास शराब, बीयर, व भांग की लगभग 37 दुकानों पर 1 जून से ताला लग जाएगा. धार्मिक नगरी होने के चलते अयोध्या और मथुरा दोनों जिलों में काफी समय से शराब और मांस की दुकानों को प्रतिबंधित करने की मांग की जा रही है. जिसके बाद अब सीएम योगी ने दोनों ही धार्मिक स्थलों के क्षेत्र में शराब बिक्री पर कड़ा रुख अपनाया है.

आपको बता दें, उत्तर प्रदेश विधान परिषद में मंगलवार को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया था कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर क्षेत्र में आने वाली सभी शराब की दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. मंत्री ने बताया कि आबकारी दुकानों की संख्या और स्थित नियमावली 1968 बनाई गई है, जिसमें समय-समय पर जरूरत के मुताबिक संशोधन किए जाते हैं. जिसके तहत सार्वजनिक पूजा स्थल, चिकित्सालय, विद्यालय या फिर आवासीय कालोनी के 50, 75 और 100 मीटर की दूरी के अंदर दुकान या उप दुकान को लाइसेंस नहीं दिया जाता है.

- Advertisement -spot_img

अन्य ख़बरें

- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें