Monday, November 7, 2022
More
    spot_img

    रोजगार के लिए कनाडा जाने भारतीयों के लिए अच्छी खबर!

    कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर 15.65 डॉलर प्रति घंटा कर दी गई है.

    कनाडा में रह रहे भारतीयों के लिए अच्छी खबर है. कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर 15.65 डॉलर प्रति घंटा कर दी गई है. नई दरें 1 जून 2022 से लागू होंगी. कनाडा में रहने वाले प्रवासी भारतीयों को भी इसका फायदा मिलेगा.

    आपको बता दें, भारत से बड़ी संख्या में लोग रोजगार के लिए कनाडा जाते हैं. कनाडा की अर्थव्यवस्था में भारतीय मूल के लोगों के बड़ा योगदान है. कनाडा में सबसे ज्यादा न्यूनतम मजदूरी की दर ब्रिटिश कोलंबिया में है. यहां अभी न्यूनतम मजदूरी 15.20 डॉलर प्रति घंटा है, जो कि बढ़कर 15.45 डॉलर हो जाएगी.

    वहां के वित्त मंत्री के मुताबिक, सरकार ने ये फैसला कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर लिया है. इस फैसले से ब्रिटिश कोलंबिया में काम कर रहे लोगों को महंगाई से निपटने में मदद मिलेगी. साथ ही अन्य प्रांतों के मुकाबले यहां ज्यादा लोग रोजगार के लिए आएंगे. वहीं, ब्रिटिश कोलंबिया के लेबर फेडरेशन ने इस फैसले का स्वागत किया है. फेडरेशन का कहना है कि सरकार ने न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी की, इस फैसले से हम खुश हैं.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें