Monday, November 7, 2022
More
    spot_img

    पानी, सीवरेज और कचरे की भी कोरोना जांच कर रहा यह देश

    मई के महीने की शुरूआत से ही उत्तर कोरिया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में जबर्रदस्त तेजी देखने को मिली है. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते देश में लॉकडाउन लगा दिया गया है.

    उत्तर कोरिया में इन दिनों कोरोना से बड़ी मार झेल रहा है. लगभग ढाई करोड़ की आबादी वाले देश में अबतक 32 लाख से ज्यादा लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. उत्तर कोरिया का दावा था कि पूरी दुनिया में कोरोना फैला लेकिन उनके देश में कोरोना के एक भी केस नहीं है. वहीं अभ मई के महीने की शुरूआत से ही उत्तर कोरिया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में जबर्रदस्त तेजी देखने को मिली है. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते किम जोंग उन ने पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया है.

    आपको बता दें कि उत्तर कोरिया के स्वास्थ्य अधिकारी नदियों और झीलों के पानी के अलावा हवा, सीवर के पानी और कचरे में भी कोरोना की जांच कर रहे हैं. उत्तर कोरिया की मीडिया के मुताबिक पूरे देश में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है और व्यापक स्तर पर सेनेटाइजेशन प्रोग्राम शुरू कर दिया गया है. मीडिया का ये भी कहना है कि दस दिन पहले जहां एक दिन में चार लाख केस दर्ज किए गए थे वहीं गुरुवार शाम को 100,460 मरीजों में बुखार के लक्षण दिखाई दिए हैं. देश में हर रोज हजारों क्यूबिक मीटर सीवेज पानी, हजारों टन कचरे को सेनेटाइज किया जाता है और उनमें से जांच के लिए नमूने लिए जाते हैं.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें