छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सरपंच और उप सरपंच की मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. खबर पाकर परिजन व परिचित संबंधितों के घर सांत्वना देने पहुंचने लगे. जब परिजनों को मामला पता चला तो वह भी सुनकर हैरान रह गए. इस हरकत के लिए सरपंच, उप-सरपंच सहित कई लोगों ने थाने में जानकर FIR दर्ज कराई. वहीं, पुलिस ने मामले में जांच के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार ग्राम पहंदा के सरपंच मोहन लाल साहू और उपसरपंच सुरेंद्र साहू की मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया फेसबुक और वाट्सएप पर फैला दिया गया. सोशल मीडिया पर झूठी खबर फैलाने वाला गांव का ही युवक महेश साहू था. बताया जा रहा है कि सरपंच व उपसरपंच से उसकी आपसी दुश्मनी थी. इसी खुन्नस में उसने यह झूठी खबर सोशल मीडिया में फैलाई थी.