Monday, November 7, 2022
More
    spot_img

    उत्तराखंड: AAP को बड़ा झटका, CM पद के उम्मीदवार रहे कर्नल अजय कोठियाल BJP में शामिल

    उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार रहे कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है।

    पंजाब विधानसभा चुनावों में जीत के बाद आम आदमी पार्टी अब दूसरे राज्यों में पार्टी के विस्तार की तरफ देख रही है। लेकिन आप पार्टी की यह राह आसान नहीं दिख रही है। उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार रहे कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है। मंगलवार को कोठियाल के साथ उनके करीब 100 से ज्यादा समर्थकों ने बीजेपी का दामन थामा। बता दें कि कर्नल अजय कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और वह हार गए थे।

    मंगलवार शाम को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में कर्नल अजय कोठियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा में शामिल होने के बाद कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ जाना उनकी सबसे बड़ी भूल थी। वे भाजपा की विचारधारा को जनमानस तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। कोठियाल आगे कहते हैं कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की चंपावत उपचुनाव में जीत होगी।

    वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान जमकर हमला बोला, सीएम ने कहा कि पूरे देश में आम आदमी पार्टी का सफाया होगा। इसकी शुरुआत देवभूमि उत्तराखंड से हो गई है। कोठियाल के भाजपा ज्वाइन करने पर सीएम ने कहा कि कर्नल के ज्वाइन करने से प्रदेश के पूर्व सैनिकों का सम्मान हुआ है। पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए उत्तराखंड सरकार वचनबद्ध है।

    आपको बता दें कि कर्नल अजय कोठियाल के साथ ही प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने बीते बुधवार को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान कोठियाल का कहना था कि प्रदेश के पूर्व सैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं सहित युवाओं की भावनाओं के चलते उन्होंने आप से इस्तीफा दिया था।

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें