भोपाल: मंगलवार को भोपाल स्थित मंत्रालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में प्रदेश के सभी मंत्री शामिल हुए। इस दौरान कई अहम प्रस्तावों को कैबिनेट ने मंजूरी दी। कैबिनेट बैठक में किसानों को भी कई सौगात दी गई है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दी।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि केंद्र की फसल बीमा योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे ही है। प्रदेश सरकार अब सेटलाइट के जरिए किसानों का सर्वे कराएगी। इसमें किसानों की फसल का पारदर्शिता के साथ सर्वे होगा। वहीं, बैठक में आंगनवाड़ी में खिलौने संबंधी चर्चा विस्तार से हुई। नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 1200 करोड़ की मनासा सिंचाई उद्वहन योजना को कैबिनेट की स्वीकृति दी गई। बिजली में लगभग 16000 करोड़ रुपए की सब्सिडी को मंजूरी दी गई।
उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग में 4 संवर्गो के निर्माण को कैबिनेट की स्वीकृति दी गई है। राजस्व विभाग में निर्णय युगल पीठ करेगी। साथ ही कैबिनेट ने तीन नए राज्य स्तरीय पुरस्कार शुरू करने पर अपनी मंजूरी दे दी।
1.गौरव सम्मान
2.मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार
3.मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (नवाचार)
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया की बैठक के दौरान 28 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। 29 मई को महामहिम राष्ट्रपति उज्जैन रहेंगे। 31 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम रहेगा।