झारखंड में मनी लाउंड्रिंग और मनरेगा घोटाले के संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ मंगलवार को सुबह से ईडी की छापेमारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम IAS पूजा सिंघल और उनके संबंधियों के 6 ठिकानों पर रेड कर रही है। ईडी की टीम रांची और मुजफ्फरपुर में सुबह 7.30 बजे से रेड की कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा है कि ED की टीम को पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा, सीए सुमन कुमार से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली थीं। जिसके तहत अब ED की टीम ने रेड मारी है। सूत्रों के मुताबिक ईडी को अब अनिल झा नाम के शख्स की तलाश है। अनील झा के नेताओं और नौकरशाहों से गरहे संबंध हैं। माना जा रहा है कि पैसे के लेनदेन में उसकी भूमिका है। ईडी को पता लगाना चाहती है कि पूजा सिंघल प्रकरण में यह शख्स क्या-क्या करता था।
आपको बता दें कि मनरेगा घोटाले में बीते 6 मई को ED ने IAS पूजा सिंघल और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ईडी को पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के घर से 19.41 करोड़ की रकम बरामद की गई थी। पूजा सिंघल पर झारखंड की खान सचिव रहते सीएम हेमंत सोरेन को लाभ पहुंचाने और खनन लीज लेने का भी आरोप है। फिलहाल मनी लाउंड्रिंग और मनरेगा घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में पूजा सिंघल, पति अभिषेक झा और उनका सीए सुमन कुमार फिलहाल जेल में हैं।