पंजाब विधानसभा चुनावों में जीत के बाद अब आम आदमी पार्टी कई दूसरे राज्यों में अपना विस्तार करने की तैयारी कर रही है। जिसमें उत्तराखंड राज्य भी शामिल है। लेकिन उत्तराखंड में पार्टी विस्तार से पहले ही केजरीवाल के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। यहां पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने हाल ही में आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि अजय कोठियाल जल्द ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं। राजनीतिक गलियारों में हवा चल रही है कि कर्नल अजय कोठियाल 24 मई को बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान उनके कई समर्थक भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि कर्नल अजय कोठियाल ने बीते 18 मई को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा था कि पूर्व सैनिकों, अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।
गौरतलब है कि अजय कोठियाल का सियासी सफर लंबा नहीं है। उन्होंने एक साल पहले ही अपने सियासी सफर की शुरुआत की थी। बता दें, कर्नल अजय कोठियाल को उनके शौर्य के लिए कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र और विशिष्ट सेवा मेडल जैसे सम्मान से भी नवाजा जा जुका है।